Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaane Jaan: करीना कपूर को पति सैफ अली खान ने दी ये सलाह, विजय वर्मा और जयदीप अहलवात को लेकर किया अलर्ट

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Wed, 06 Sep 2023 11:27 AM (IST)

    Jaane Jaan Trailer Launch एक्ट्रेस करीना कपूर बहुत जल्द फिल्म जाने जान के जरिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही हैं। मंगलवार को जाने जान का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। इस मूवी के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर करीना ने इस बात का खुलासा किया कि उनके पति सैफ अली खान ने इस फिल्म को लेकर उन्हें एक बड़ी सलाह दी थी।

    Hero Image
    सैफ अली खान ने पत्नी करीना कपूर को दी ये सलाह (Photo Credit-Social Media)

    नई दिल्ली जेएनएन: Kareena Kapoor On Saif Ali Khan At Jaane Jaan Trailer Launch: डायरेक्टर सुजोय घोष के निर्देशन में बनी ओटीटी फिल्म 'जाने जान' से करीना कपूर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही हैं। मंगलवार को करीना की इस ओटीटी डेब्यू फिल्म का शानदार ट्रेलर रिलीज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच 'जाने जान' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर करीना ने एक बड़ा खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया है कि उनके पति और बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की ओर से उन्हें इस मूवी को लेकर एक अहम सलाह मिली।

    सैफ अली खान ने करीना को दी ये सलाह

    'जाने जान' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट को लेकर मुंबई में एक स्पेशल इवेंट रखा गया, जिसमें फिल्म की स्टार कास्ट करीना कपूर, विजय वर्मा और जयदीप अहलावत मौजूद रहे। इस मौके का एक वीडियो इंस्टेंट्स बॉलीवुड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें करीना अपने पति सैफ अली खान की ओर से मिली सलाह के बारे में जिक्र करती नजर आ रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

    करीना कहती हैं- ''सैफ ने मुझसे पहले की कह दिया था कि तुम्हारा एडीट्यूड नहीं चलेगा, अपनी तैयारी रखना, वैनिटी वैन में मेकअप लगाने के बाद डायरेक्ट सेट जाकर डायलॉग्स नहीं बोलने हैं, प्लीज एडीट्यूड को

    View this post on Instagram

    A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

    बदल लेना। क्योंकि तुम विजय वर्मा और जयदीप अहलावत के साथ काम कर रही हो और वो दोनों मंजे हुए कलाकार हैं।''

    करीना की बात सुनकर विजय ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुआ बताया कि ''चलिए सैफ सर हमें इस लायक समझते हैं।'' सोशल मीडिया पर करीना के इस वीडियो के सामने आने के बाद हर कोई सैफ अली खान की इस एडवाइस की प्रशंसा कर रहा है।

    सस्पेंस से भरपूर है 'जाने जान' का ट्रेलर

    मंगलवार को करीना कपूर की 'जाने जान' का सस्पेंस से भरपूर ट्रेलर रिलीज किया गया है। इस फिल्म में करीना माया डीसूजा के किरदार में नजर आ रही हैं, जो पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में मौजूद विजय वर्मा की सस्पेक्ट हैं।

    ट्रेलर से ये अनुमान लगाया जा सकता है कि ओटीटी फिल्म जाने जान की कहानी एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है। बता दें कि 21 सितंबर 2023 को करीना कपूर की जाने जाने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।