Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIFA Awards: सालों बाद फिर साथ आए गीत और आदित्य, Kareena Kapoor ने स्टेज पर Shahid Kapoor को लगाया गले

    जयपुर में IIFA 2025 प्रेस कॉन्फ्रेंस में बॉलीवुड फैंस को बड़ा तोहफा मिला। इस दौरान एक्स कपल करीना कपूर और शाहिद कपूर स्टेज पर आमने-सामने थे जब करीना ने शाहिद को हग करके फैंस को सरप्राइज कर दिया। ये मोमेंट देखकर फैंस काफी क्रेजी हो गए हैं। इस दौरान उनके साथ स्टेज पर करण जौहर कार्तिक आर्यन भी मौजूद थे।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sat, 08 Mar 2025 03:47 PM (IST)
    Hero Image
    शाहिद कपूर और करीना कपूर (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान, करण जौहर, करीना कपूर खान सहित कई अन्य बॉलीवुड हस्तियां IIFA 2025 अवॉर्ड शो के लिए जयपुर पहुंच चुकी हैं। समारोह से पहले जयपुर में सितारों से सजी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें फैंस को दो एक्स यानी शाहिद कपूर और करीना कपूर का दोबारा से मिलन देखने को मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल हो रहा करीना-शाहिद का वीडियो

    जब वी मेट के गीत और आदित्य को साथ में देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए। दोनों ने कार्यक्रम में एक-दूसरे का गर्मजोशी से स्वागत किया। सोशल मीडिया पर करीना कपूर का शाहिद को गले लगाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। कई सारे फैंस इस मोमेंट को देखकर सरप्राइज हो रहे हैं तो कुछ ने इस पर अपनी खुशी जताई।

    View this post on Instagram

    A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

    यह भी पढ़ें: Udta Punjab 2 का सीक्वल बनाने की तैयारी में हैं Ekta Kapoor, अबकी बार इस एक्टर को करना चाहती हैं कास्ट

    दोनों ने काफी देर बात की

    वायरल हो रहे वीडियो में करीना शाहिद के पास आकर उनको गले लगाती हैं। दोनों कुछ देर के लिए बाते भी करते हैं। इसके बाद बेबो पास खड़े करण जौहर के पास जाकर उनसे भी मुलाकात करती हैं। स्टेज पर उनके अलावा कार्तिक आर्यन और कृति सेनन भी मौजूद थे। एक्स कपल को अचानक यूं साथ देखकर फैंस क्रेजी हो गए हैं।

    फैंस ने कमेंट्स में जाहिर की खुशी

    वहीं फैंस वीडियो देखकर तुरंत रिएक्ट करने लगे। एक यूजर ने लिखा,"शाहिद के चेहरे पर चेहरे से झलक रहा है कि वो अनकंफर्टेंबल हो रहे हैं।" एक दूसरे ने लिखा,"क्या?" तीसरे ने लिखा, "मुझे अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा है।" चौथे ने कमेंट किया,"जब वी मेट अगेन।" फंक्शन में बॉबी देओल, विजय वर्मा,माधुरी दीक्षित,श्रेया घोषाल को भी देखा गया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    जब वी मेट में साथ किया था काम

    एक पुराने इंटरव्यू में करीना ने खुलासा किया कि शाहिद ने ही उन्हें जब वी मेट में गीत की भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया था। यह फिल्म एक बड़ी हिट साबित हुई थी। फिल्म की रिलीज से पहले उनके ब्रेकअप के बावजूद,दोनों ने काम पर इसका फर्क नहीं पड़ने दिया। करीना ने बाद में सैफ अली खान से शादी की जबकि शाहिद कपूर, मीरा राजपूत के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की शूटिंग के बाद 2 घंटे तक नहाते थे Shahid Kapoor, एक दिन में पी जाते थे 200 सिगरेट