Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सॉरी Prada...' Kareena Kapoor ने इंटरनेशनल लग्जरी ब्रांड पर कसा तंज, दिखाई अपनी देसी चप्पल

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 08:41 PM (IST)

    करीना कपूर खान ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह पूल किनारे आराम करती नजर आ रही हैं। तस्वीर में उनके पैरों में शानदार कोल्हापुरी चप्पलें दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर के जरिए करीना ने इंटरनेशनल ब्रांड पर तंज कसा है जिसके लेकर काफी समय पहले कंट्रोवर्सी भी हुई थी कि वो भारत से कॉपी करता है।

    Hero Image
    करीना कपूर ने उड़ाया प्रादा का मजाक (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने रविवार को सोशल मीडिया पर लक्जरी इंटरनेशनल फैशन ब्रांड प्रादा (Prada) के बारे में कुछ ऐसा लिखा जिससे शायद उनको मिर्ची लग सकती है। करीना ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो सिल्वर कलर की कोल्हापुरी चप्पलें पहनी नजर आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी कोल्हापुरी फ्लॉन्ट करती आईं नजर

    इसके साथ ही उन्होंने भारतीय पारंपरिक कारीगरी को सपोर्ट करने का भी मजबूत मैसेज दिया है। करीना इस वक्त अपने परिवार के साथ लंदन में छुट्टियां मना रही हैं। इसी दौरान उन्होंने बीच साइड से एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो आराम से व्हाइट कलर के आउटफिट में कहीं पूल साइड बैठी हैं। उनके पैरों में चमचमाती सिल्वर कोल्हापुरी चप्पलें नजर आ रही हैं। इस पोस्ट में करीना ने लिखा- सॉरी प्रादा नहीं...बल्कि मेरी ओरिजनल कोल्हापुरी। इसके साथ ही उन्होंने हंसी और पंचिंग इमोजी के साथ दिल का इमोजी भी लगाया गया। इसके जरिए करीना ने यह भी स्पष्ट किया कि वह लक्जरी ब्रांड के बजाय क्लासिक चमड़े की सैंडल पहनना पसंद करेंगी।

    यह भी पढ़ें: Shefali Zariwala Death के बीच वायरल हुआ करीना का BOTOX को लेकर पुराना बयान, बोली- अच्छा महसूस करने के लिए....

    क्या थी प्रादा की कंट्रोवर्सी

    उनकी यह पोस्ट ऐसे समय में आया है जब जून में पुरुषों के 2026 फैशन शो के बाद प्रादा को कड़ी आलोचना मिली थी जहां ब्रांड ने स्लिप-ऑन पेश किए थे, जिन्हें उसने खुले पैर वाले फ्लैट लेदर सैंडल बताया था। ये जूते भारत की पारंपरिक कोल्हापुरी चप्पलों से काफी मिलते-जुलते थे। 800 अमेरिकी डॉलर की कीमत वाले इन सैंडल ने ऑनलाइन लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया क्योंकि ब्रांड इसके सांस्कृतिक महत्व को पहचानने में विफल रहा।

    किस फिल्म में आएंगी नजर

    वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना को आखिरी बार रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में देखा गया था जोकि साल 2024 में रिलीज हुई थी। इसमें अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ के साथ वो दिखाई दी थीं। इसके अलावा वो अभिनेत्री मेघना गुलज़ार की आगामी निर्देशित फ़िल्म दायरा में मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ अभिनय करने के लिए तैयार हैं।

    यह भी पढ़ें: पति पर अटैक होने के बाद महीनों तक सदमे में थीं Kareena Kapoor Khan, बोलीं- 'बच्चे के कमरे में किसी के...'