Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kareena Kapoor ने पति सैफ और बच्चों संग एन्जॉय किया कलरफुल नाश्ता, जेह के क्यूट एक्सप्रेशन पर टिक जाएंगी नजरें

    Kareena Kapoor Family Photo बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपने पति सैफ अली खान और बच्चों तैमूर अली खान व जेह अली खान के साथ लंदन में छुट्टियां मना रही हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट फैमिली फोटो शेयर की है जिसमें वह अपने पति व बच्चों के साथ ब्रेकफास्ट एन्जॉय करती हुई दिखाई दे रही हैं। यहां देखिए पोस्ट।

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Tue, 27 Jun 2023 05:52 PM (IST)
    Hero Image
    Kareena Kapoor enjoys breakfast with hubby Saif Ali Khan and kids Taimur Jeh in London. Photo- Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Kareena Kapoor London Vacation: बी-टाउन की 'पू' यानी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) को जब भी फुरसत मिलती है, वह अपने पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और बच्चों के साथ वेकेशन पर निकल जाती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस लंदन में वेकेशन मना रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली के साथ एक प्यारी फोटो शेयर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लंदन ट्रिप से एक खूबसूरत फोटो शेयर की है, जो उनके चाहने वालों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। पिक्चर में करीना अपने पति सैफ और दोनों बच्चों तैमूर व जैद के साथ ब्रेकफास्ट एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं।

    करीना कपूर ने लंदन में फैमिली के साथ एन्जॉय किया नाश्ता

    फोटो में करीना कपूर और सैफ से ज्यादा उनके दोनों प्यारे बच्चों ने फैंस का दिल जीत लिया। तैमूर जहां अपनी मासूम भरी नजरों से कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं, तो वहीं दो साल के नन्हे जेह अली खान (Jeh Ali Khan) क्यूट एक्सप्रेशन से सारी लाइमलाइट चुरा रहे हैं।

    क्या मैसी के फैन हैं जेह?

    फोटोज शेयर कर कैप्शन में बेबो ने लिखा, 'हमें अपना ब्रेकफास्ट कलरफुल पसंद है। 2023 का समर।' लोगों ने जेह की टी-शर्ट को नोटिस कर पूछा कि क्या उनका लाडला लियोनेल मेस्सी (फुटबॉलर) का फैन है? यही नहीं, कुछ तो जेह को करीना की कॉपी और तैमूर को सैफ की कॉपी बता रहे हैं।

    बात करें लुक की तो सभी जानते हैं कि करीना अपने वेकेशन लुक से कभी भी फैंस को निराश नहीं करती हैं। इस आउटिंग के लिए उन्होंने ऑरेन्ज शर्ट के साथ डेनिम जींस पहनी थी और स्नीकर्स व ब्लैक गॉगल्स से अपने लुक को स्टाइल किया। सैफ लाइम ग्रीन शर्ट में हैंडसम लग रहे हैं। वहीं, जेह ने मैसी के नाम वाली क्यूट टी-शर्ट पहन रखी है और तैमूर ने अपने भाई को ट्विन किया है।

    करीना कपूर-सैफ अली खान का वर्क फ्रंट

    हाल ही में, करीना ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'द क्रू' की शूटिंग पूरी की है। इस मूवी में वह कृति सेनन, तब्बू और दिलजीत दोसांझ के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगी। उनके पास सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी एक और फिल्म है, जो 'द डिवॉशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' बुक पर आधारित है। वहीं, सैफ अली खान की लेटेस्ट फिल्म 'आदिपुरुष' विवाद को लेकर चर्चा में है।