Karan Oberoi को जेल में करना पड़ता था टॉयलेट साफ, कुछ दिन मात्र पानी पर रहे जिंदा
Karan Oberoi पर एक महिला ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया थाl इसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़कर जेल भेज दिया थाl ...और पढ़ें
नई दिल्ली, जेएनएनl टीवी एक्टर करण ओबेरॉय अब तलोजा जेल से बाहर आ गए हैं। एक महिला द्वारा लगाए गए रेप के आरोप के बाद उन्हें जेल में डाला गया था। रिहाई के बाद करण ने चौंकाने वाला अनुभव शेयर किया है। इसके अनुसार करण ओबेरॉय को जिस जेल में रखा गया थाl उसमें कुल 92 कैदी थे और सभी लोगों के लिए एक ही टॉयलेट थाl जिसकी सफाई इन्हें अन्य कैदियों के साथ मिलकर करनी पड़ती थीl
एक इंटरव्यू में इस बारे में बताते हुए करण ओबेरॉय ने कहा,’मुझे जिस जेल में रखा गया था, उसमें कुल 92 कैदी थे और सभी के लिए एक ही टॉयलेट थी, जिसकी सफाई हमें ही करनी पड़ती थी।‘ करण ओबेरॉय आगे कहते है,’जेल का खाना बिलकुल भी खाने लायक नहीं था, इसके चलते वो कुछ दिन मात्र पानी पीकर रहे। कभी-कभी कोई कैदी उन्हें खाने के लिए बिस्किट दे देता थाl’
यह भी पढ़ें: Dangal Girl Zaira Wasim के एक्टिंग छोड़ने के फैसले ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल, जमकर हो रही है ट्रोलिंग
इसके अलावा करण ने यह भी बताया कि साथी कैदियों की ओर से उन्हें काफी सहायता मिली क्योंकि जब कभी किसी के घर से खाना आता था तो वह उन्हें भी खाने दे देता था। साथ ही जेल में उन्हें दो चादर बिछाने और ओढ़ने के लिए मिलती थीं लेकिन दूसरे कैदी मिलकर अपनी तीन-चार चादर इकट्ठी करते थे और उन्हें दे देते थे, ताकि करण अच्छे से सो सकें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।