Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Dangal Girl Zaira Wasim के एक्टिंग छोड़ने के फैसले ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल, जमकर हो रही है ट्रोलिंग

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 30 Jun 2019 08:41 PM (IST)

    Zaira Wasim ने हाल ही में फिल्म ‘The Sky Is Pink’ की शूटिंग पूरी की हैंl इस फिल्म में उनके अलावा Farhan Akhtar और Priyanka Chopra की अहम भूमिका हैंl ...और पढ़ें

    Dangal Girl Zaira Wasim के एक्टिंग छोड़ने के फैसले ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल, जमकर हो रही है ट्रोलिंग

    नई दिल्ली, जेएनएनl ‘दंगल गर्ल’ Zaira Wasim ने फिल्मों में अभिनय करने को अलविदा क्या कहा सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर बवाल मच गया हैl जहां कुछ लोग Zaira Wasim के पक्ष में बोल रहे हैंl वही कुछ लोग इसके विपक्ष में बोल रहे हैंl जायरा वसीम ने हाल ही में फिल्म ‘The Sky Is Pink’ की शूटिंग पूरी की हैंl इस फिल्म में उनके अलावा Farhan Akhtar और Priyanka Chopra की अहम भूमिका हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Zaira Wasim (@zairawasim_) on

    जायरा वसीम के इस फैसले के पक्ष और विपक्ष में कई लोग सोशल मीडिया पर खुलकर बोल रहे हैंl एक व्यक्ति ने लिखा हैं,’एक ओर आपके पास Nusrat Jahan हैं और एक ओर आपके पास Zaira Wasim, देखों जो देखना हैंl’

    वहीं एक महिला ने लिखा है,’ Zaira Wasim के साथ क्या व्यंग्य हुआ हैl फिल्म Secret Superstar में जिस लड़की ने जिस विरोध के खिलाफ लड़ाई लड़ीl असल जीवन में वह उसी के कारण अभिनय छोड़ रहीं हैंl’

    यह भी पढ़ें: Bahubali के हाथ एक और कामयाबी, अब इस भाषा में बनेगी फिल्म

    वहीं जिम्बाम्बे के मुफ़्ती Mufti Ismail Menk ने जायरा वसीम के इस फैसले का स्वागत किया हैंl उन्होंने लिखा है,’अल्लाह तुम्हें रास्ता दिखाएं, वह तुम्हारी रक्षा करेंl इसके साथ तुम्हें सफल बनाएंl’

    जायरा वसीम फिल्म दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार में नजर आई थीl वह आमिर खान के साथ फिल्मों में काम कर चुकी हैंl