Bahubali के हाथ एक और कामयाबी, अब इस भाषा में बनेगी फिल्म
फिल्म Bahubali में Prabhas Rana Daggubati Anushka Shetty Tamannaah Ramya Krishna और Sathyaraj की अहम भूमिका थीl ...और पढ़ें
नई दिल्ली, जेएनएनl ‘Bahubali’ हिंदुस्तान के इतिहास की सबसे बड़ी और लोकप्रिय फिल्मों में से एक हैंl इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ व्यापार कियाl बल्कि इस फिल्म ने टीवी पर भी अच्छी खासी कमाई की हैंl अब आ रही खबरों की माने तो SS Rajamouli के निर्देशन में बनी फिल्म बाहुबली गुजराती में बनने जा रही हैंl इस फिल्म में Prabhas, Rana Daggubati, Anushka Shetty, Tamannaah, Ramya Krishna और Sathyaraj की अहम भूमिका थीl
View this post on Instagram
फिल्म बाहुबली की लोकप्रियता इतनी थी कि सभी इस बात को जानने में उत्सुक थे कि कट्प्पा ने बाहुबली को क्यों माराl इस प्रश्न ने लोगों को दो वर्षों तक व्यस्त रखा थाl सभी इस प्रश्न का उत्तर जानना चाहते थेl फिल्म बाहुबली तमिल और तेलुगु भाषा में बनी थीl इसके अलावा इसे हिंदी और मलयालम भाषा में डब किया गया थाl अब आ रही खबरों की माने तो फिल्म को गुजराती में बनाने की तैयारी की जा रही हैंl
View this post on Instagram
गुजराती भाषा में बनने जा रही बाहुबली का निर्देशन Nitin Jani करेंगेl वही इस फिल्म का निर्माण Tarun Jani करेंगेl जब इस बारे में नितिन से पूछा गया तो उन्होंने कहा,’खतरे के बिना जीवन ही कैसा? हम बाहुबली को गुजराती भाषा में बनाने के लिए पूरा जोर लगा देंगेl’ वहीं फिल्म को गुजराती में बनाने का कारण बताते हुए निर्माता तरुण कहते है,’इस फिल्म को दर्शकों ने पसंद किया हैंl हम चाहते है कि गुजराती भाषा के दर्शक इस फिल्म की भव्यता का अनुभव अपनी भाषा में करेंl इसके चलते हम इसे गुजराती में बनाने जा रहे हैंl’
यह भी पढ़ें: Neha Kakkar ने 'दिलबर' गाने के बाद अब अपनी ‘बेली डांस’ से मचाया धमाल, Viral हुआ Video
बाहुबली में प्रभास, राणा दगुबाती, अनुष्का शेट्टी, तम्मना, राम्या कृष्णन और सत्यराज की अहम भूमिका थीl वहीं इस फिल्म का निर्देशन एस एस राजमौली करेंगेl

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।