Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bahubali के हाथ एक और कामयाबी, अब इस भाषा में बनेगी फिल्म

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 30 Jun 2019 08:40 PM (IST)

    फिल्म Bahubali में Prabhas Rana Daggubati Anushka Shetty Tamannaah Ramya Krishna और Sathyaraj की अहम भूमिका थीl ...और पढ़ें

    Bahubali के हाथ एक और कामयाबी, अब इस भाषा में बनेगी फिल्म

    नई दिल्ली, जेएनएनl ‘Bahubali’ हिंदुस्तान के इतिहास की सबसे बड़ी और लोकप्रिय फिल्मों में से एक हैंl इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ व्यापार कियाl बल्कि इस फिल्म ने टीवी पर भी अच्छी खासी कमाई की हैंl अब आ रही खबरों की माने तो SS Rajamouli के निर्देशन में बनी फिल्म बाहुबली गुजराती में बनने जा रही हैंl इस फिल्म में Prabhas, Rana Daggubati, Anushka Shetty, Tamannaah, Ramya Krishna और Sathyaraj की अहम भूमिका थीl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Prabhas (@actorprabhas) on

    फिल्म बाहुबली की लोकप्रियता इतनी थी कि सभी इस बात को जानने में उत्सुक थे कि कट्प्पा ने बाहुबली को क्यों माराl इस प्रश्न ने लोगों को दो वर्षों तक व्यस्त रखा थाl सभी इस प्रश्न का उत्तर जानना चाहते थेl फिल्म बाहुबली तमिल और तेलुगु भाषा में बनी थीl इसके अलावा इसे हिंदी और मलयालम भाषा में डब किया गया थाl अब आ रही खबरों की माने तो फिल्म को गुजराती में बनाने की तैयारी की जा रही हैंl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #Baahubali2: The conclusion was released 2 years ago, today. This day will be emotional to me, forever. I will always feel the gratitude for @ssrajamouli and the entire team. A big hug to all my fans for always being on my side. Thanks for supporting it and making it so big.

    A post shared by Prabhas (@actorprabhas) on

    गुजराती भाषा में बनने जा रही बाहुबली का निर्देशन Nitin Jani करेंगेl वही इस फिल्म का निर्माण Tarun Jani करेंगेl जब इस बारे में नितिन से पूछा गया तो उन्होंने कहा,’खतरे के बिना जीवन ही कैसा? हम बाहुबली को गुजराती भाषा में बनाने के लिए पूरा जोर लगा देंगेl’ वहीं फिल्म को गुजराती में बनाने का कारण बताते हुए निर्माता तरुण कहते है,’इस फिल्म को दर्शकों ने पसंद किया हैंl हम चाहते है कि गुजराती भाषा के दर्शक इस फिल्म की भव्यता का अनुभव अपनी भाषा में करेंl इसके चलते हम इसे गुजराती में बनाने जा रहे हैंl’

    यह भी पढ़ें: Neha Kakkar ने 'दिलबर' गाने के बाद अब अपनी ‘बेली डांस’ से मचाया धमाल, Viral हुआ Video

    बाहुबली में प्रभास, राणा दगुबाती, अनुष्का शेट्टी, तम्मना, राम्या कृष्णन और सत्यराज की अहम भूमिका थीl वहीं इस फिल्म का निर्देशन एस एस राजमौली करेंगेl