Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब मोना सिंह ने एक्टर Karan Oberoi के दिल के किये थे सौ टुकड़े, इस कारण ठुकरा दिया था शादी का प्रपोजल

    मोना सिंह ने अपने करियर की शुरुआत फेमस टीवी शो जस्सी जैसी कोई नहीं से की थी और इस शो ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया था। शो में कई स्टार्स नजर आए थे जिसमें करण ओबेरॉय भी शामिल थे। इस सीरियल में दोनों के डेटिंग की खबरें भी सामने आई थी। अब इस बारे में बात करते हुए करण ने कई चीजें शेयर की हैं।

    By Rajshree Verma Edited By: Rajshree Verma Updated: Thu, 13 Jun 2024 01:12 PM (IST)
    Hero Image
    करण ओबेरॉय और मोना सिंह (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मोना सिंह इन दिनों अपनी फिल्म 'मुंज्या' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हर किसी ने फिल्म देखने के बाद उनके अभिनय की तारीफ की। एक्ट्रेस ने अभी तक अपने करियर में कई टीवी शो और फिल्मों में काम किया है। हालांकि, उन्हें पहचान शो 'जस्सी जैसी कोई नहीं' में काम करने के बाद मिली थी। इस शो के दौरान यह खबर आई कि एक्ट्रेस करण ओबेरॉय को डेट कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, जब करण ने मोना सिंह को शादी के लिए प्रपोज किया, तो मोना ने मना कर दिया था। अब इस मुद्दे पर करण ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की है। साथ ही यह भी कहा है कि उस समय उन्हें समझ नहीं आया था, लेकिन अब आ गया है कि वह शादी क्यों नहीं करना चाहती थीं।

    यह भी पढ़ें: Mona Singh: 'बॉडी पार्ट्स को ही क्यों...', पैपराजी पर फूटा Munjya एक्ट्रेस मोना सिंह का गुस्सा

    नेचुरल था मोना से प्यार होना

    हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में करण ओबेरॉय ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर खुलकर बात की है। एक्टर ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि हमारा रोमांस सेट पर शुरू हुआ था। अगर आप किसी के साथ सेट पर 18-18 घंटे बिताते हैं, तो उसके प्रति लगाव होना स्वाभाविक है। वो बहुत कमाल की एक्ट्रेस हैं।

    वह बहुत शांत स्वभाव की थीं और उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा था, जो मुझे बहुत अच्छा लगा। मुझे लगता है कि मेरा उनसे प्यार करना बहुत नेचुरल था। वह खुलकर हंसती हैं और मुझे उनकी यह चीज पसंद आई। वह एक बिंदास इंसान हैं। जब तक वह रहीं, यह खूबसूरत था। कई मजबूरियां होती हैं, जिनकी वजह से आप अलग हो जाते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप किसी के लिए कोई बुरी भावना रखें।

    करण ने किया था शादी के लिए प्रपोज

    इसके साथ ही होस्ट ने जब उनसे मोना सिंह के साथ शादी को लेकर सवाल किया, तो करण ने कहा कि समझा जा सकता है। उस समय जस्सी एक बेहतरीन शो था और मोना नेशनल आइकॉन थी। उस दौरान वह करियर में आगे बढ़ रही थी और उस वक्त मुझे यह बात समझ नहीं आई थी, लेकिन अब समझ समझता हूं।

    जब हम चाहते हैं कि सामने वाला भी हमारी तरह हो, तो तकलीफ होती है। जब आप यंग होते हैं, तो ये नहीं समझ आता, तब आपको ये रिजेक्शन लगता है। वह करियर पर फोकस करना चाहती थी और इसमें कोई गलत बात नहीं है।

    यह भी पढ़ें: Mona Singh ने किया खुलासा, शाह रुख खान ने फोटो लेने से कर दिया था मना, फिर ऐसे मिली सेल्फी