Mona Singh ने किया खुलासा, शाह रुख खान ने फोटो लेने से कर दिया था मना, फिर ऐसे मिली सेल्फी
एक्ट्रेस मोना सिंह इन दिनों काफी चर्चा में हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने आमिर संग काम करने को लेकर अपने अनुभव शेयर किए थे। अब उन्होंने बताया है कि कैसे शाह रुख खान के जन्मदिन पर उन्हें किंग खान के साथ सेल्फी मिली जबकि वहां सेल्फी लेने की अनुमति नहीं थी। इसके साथ उन्होंने आर्यन से फोटो लेने के बारे में भी बात की।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी और बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी एक्ट्रेस मोना सिंह इन दिनों किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में, उन्होंने आमिर संग '3 इडियट्स' से जुड़े किस्से शेयर किए थे। अब उन्होंने शाह रुख खान और आर्यन संग तस्वीरें कैसे मिली इसके बारे में खुलासा किया है।
दरअसल, कुछ दिनों पहले ही मोना सिंह ने सोशल मीडिया पर शाह रुख खान और आर्यन खान के साथ सेल्फी पोस्ट की थी। मोना ने शाह रुख के जन्मदिन पार्टी से उनके साथ एक सेल्फी ली थी, जबकि वहां सेल्फी लेने की अनुमति नहीं थी। इसके अलावा दूसरी तस्वीर द आर्चीज प्रीमियर में आर्यन खान के साथ थी। आर्यन भी अक्सर तस्वीरें न खिंचवाने के लिए जाने जाते हैं। अब मोना ने इस पर बात की है।
यह भी पढ़ें: Laal Singh Chaddha: मोना सिंह ने किया खुलासा, 'लाल सिंह चड्ढा' फ्लॉप होने के बाद आमिर खान ने दी थी ये सलाह
कैसे मिली शाह रुख के साथ फोटो
मोना सिंह ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि 'सभी लोग आसपास थे, लेकिन कोई सेल्फी नहीं ले रहा था, क्योंकि वहां आधिकारिक फोटोग्राफर थे और हमें बताया गया था कि हमें वे तस्वीरें मिलेंगी। जब मुझे उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलने और शुभकामनाएं देने का मौका मिला, तब कोई भी फोटोग्राफर आसपास नहीं था। ऐसे में मैंने उसकी तरफ देखा और कहा कि मुझे एक तस्वीर चाहिए। उन्होंने कहा, 'मुझे बहुत खेद है मोना, आज रात कोई सेल्फी नहीं'।
View this post on Instagram
इसके आगे मोना सिंह ने बताया कि सुबह 4 बजे जब मैं पार्टी से निकल रही थीं, तो मैं फिर से शाह रुख के पास गुड नाइट विश करने पहुंचीं। फिर उन्होंने पूछा कि क्या उसे उसकी तस्वीर मिली है। इसके बाद उन्होंने कहा, ‘यहां आओ, क्या तुम्हें पता है कि तुम कितने प्रतिभाशाली हो। उन्होंने मेरा फोन लिया और एक सेल्फी खींची। मैंने उससे कहा कि मैं इस पल को अपने जीवन में कभी नहीं भूलूंगी। मैं घर लौटते समय मुस्कुरा रही थी'।
आर्यन के साथ ऐसे मिली सेल्फी
आर्यन के साथ अपनी तस्वीर के बारे में बात करते हुए मोना ने कहा, 'यह हममें से किसी के लिए भी सबसे भव्य प्रीमियर था। जब स्क्रीनिंग खत्म हुई, तो मैं जोया और कलाकारों से मिली और उन्हें बधाई दी। जब मैं जा रही थी, तो मेरी मुलाकात आर्यन से हुई और मैंने उनसे कहा कि उसकी बहन फिल्म में बहुत अद्भुत है। इसके बाद मैंने कहा कि चलो एक सेल्फी लेते हैं, लेकिन मैं सही एंगल नहीं बना सकी। ऐसे में आर्यन ने कहा, 'मैम, यह मेरा काम है'।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।