Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कभी मत बदलना...', Karan Johar ने जुड़वां बच्चों के लिए लिखा प्यारा नोट, देखिए यश-रूही की बर्थडे पार्टी की फोटोज

    Karan Johar Kids Yash-Roohi Birthday निर्माता-निर्देशक करण जौहर के बच्चों यश और रूही का आज जन्मदिन है। करण ने सोशल मीडिया पर जुड़वां बच्चों के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए उनके लिए एक प्यार भरा नोट लिखा है। यश और रूही का धूमधाम से जन्मदिन का जश्न भी मनाया गया है। पार्टी की थीम पर्पल थी। देखिए तस्वीरें।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Wed, 07 Feb 2024 01:11 PM (IST)
    Hero Image
    करण जौहर ने बच्चों के जन्मदिन पर किया प्यार भरा पोस्ट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Karan Johar Kids Yash-Roohi Birthday Celebration: बुधवार को करण जौहर के जुड़वां बच्चे यश और रूही 7 साल के हो गए हैं। करण ने धूमधाम से अपने दोनों बच्चों का जन्मदिन मनाया है। करण ने यश और रूही को विश करते हुए एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण जौहर ने साल 2017 में सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों का स्वागत किया था। निर्देशक ने अपने बेटे का नाम अपने पिता यश जौहर के नाम पर रखा, जबकि बेटी का नाम मां हीरू के उल्टा रूही पर रखा है। करण अपने दोनों बच्चों से बहुत प्यार करते हैं और उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताने का कोई मौका नहीं गंवाते हैं।

    करण जौहर ने सेलिब्रेट किया बच्चों का बर्थडे

    7 फरवरी 2024 को यश और रूही 7 साल के हो गए हैं। ऐसे में इस खास पल को और भी स्पेशल बनाने में करण कैसे पीछे रह सकते हैं। 'कभी खुशी कभी गम' के निर्देशक ने यश और रूही के लिए एक शानदार पार्टी होस्ट की, जो पर्पल थीम पर डेकोरेट की गई। करण ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बर्थडे सेलिब्रेशन से ढेर सारी तस्वीरें शेयर की हैं।

    karan johar with family

    यह भी पढ़ें- साउथ के सुपरस्टार और फेमस स्टार किड संग Karan Johar की फिल्म का ऐलान, सिर्फ इस शर्त पर दिखाएंगे पहली झलक

    पर्पल थीम पर रखी गई यश-रूही की बर्थडे पार्टी

    सामने आईं फोटोज में करण जौहर को अपने बच्चों के साथ पार्टी का लुत्फ उठाते हुए देखा जा सकता है। करण और उनके बच्चों ने एक जैसा पर्पल आउटफिट पहना था। एक तस्वीर में करण की मां और उनके बच्चे फोटो खिंचवाते नजर आए। बाकी तस्वीरों और वीडियो में यश और रूही के खूबसूरत मोमेंट्स कैद हैं।

    बच्चों को करण जौहर की खास सलाह

    यश और रूही के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलकियां दिखाते हुए करण जौहर ने एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है। उन्होंने कहा, "मेरी जिंदगी की सबसे चमकदार धूप (x2) को जन्मदिन की शुभकामनाएं! मेरी जिंदगी अच्छे के लिए उस वक्त बदल गई, जब इसमें आप दोनों अपनी नासमझ और मनमोहक हंसी, मेरे प्रति बेदाग साहस और दुनिया को देने के लिए भरपूर प्यार के साथ आए। कभी मत बदलना, बड़े हो जाओ, लेकिन कभी मत बदलो।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

    आगे करण ने अपनी मां हीरू जौहर को यश व रूही की मां की तरह देखभाल करने के लिए धन्यवाद किया है। निर्देशक ने लिखा, "आपको शुक्रिया मां, जो हमेशा हमारी फैमिली की ताकत और यश व रूही की मदर फिगर रही हैं। आपको ढेर सारा प्यार।"

    यह भी पढ़ें- The Bull: मालदीव को लगा बड़ा झटका, Salman Khan और करण जौहर नहीं करेंगे 'द बुल' की शूटिंग?