Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Love Storiyaan: प्यार के महीने में सच्ची मोहब्बत की कहानी बताएंगे Karan Johar, 'लव स्टोरियां' की रिलीज डेट OUT

    Love Storiyaan Release Date निर्माता-निर्देशक करण जौहर अपने फैमिली ड्रामा के लिए जाने जाते हैं। हालांकि उनकी रोमांटिक फिल्में भी कम दिलचस्प नहीं होती हैं। अब करण प्यार के महीने में ऑडियंस के लिए एक तोहफा लेकर आए हैं। उन्होंने अपनी आगामी वेब सीरीज का एलान किया है जो सच्ची प्रेम कहानियों पर आधारित है। जानिए सीरीज कब और कहां रिलीज हो रही है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Tue, 06 Feb 2024 01:11 PM (IST)
    Hero Image
    करण जौहर की लव स्टोरियां इस दिन होगी रिलीज। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Love Storiyaan Release Date: फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है। यूं तो प्यार जाहिर करने का कोई हफ्ता, महीना या साल नहीं होता है, लेकिन वैलेंटाइन वीक में पार्टनर्स को स्पेशल फील कराना एक प्यारा बहाना है। अगर आप वैलेंटाइन वीक में पार्टनर के साथ घर पर ही कोई रोमांटिक फिल्म या सीरीज का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो 'लव स्टोरियां' को अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर लीजिए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'लव स्टोरियां' एक ऐसी सीरीज है, जो आपको सच्ची मोहब्बत पर यकीन करना सिखाएगी। यह सीरीज सच्ची प्रेम कहानियों पर आधारित है। हाल ही में, निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) ने अपनी नई वेब सीरीज का एलान किया है। 

    करण जौहर की नई वेब सीरीज का एलान

    फैमिली और रोमांटिक ड्रामा बनाने वाले करण जौहर ने सच्ची प्रेम कहानियों पर बनी वेब सीरीज की अनाउंसमेंट की है। 'कभी खुशी कभी गम' के डायरेक्टर ने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, "भारत के कोने-कोने से सच्ची मोहब्बत की सच्ची कहानियां इस वैलेंटाइन आपके पास आ रही हैं।" करण जौहर ने सीरीज का निर्माण किया है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

    यह भी पढ़ें- The Bull: मालदीव को लगा बड़ा झटका, Salman Khan और करण जौहर नहीं करेंगे 'द बुल' की शूटिंग?

    कब और कहां रिलीज हो रही लव स्टोरियां?

    सच्ची प्रेम कहानी बेस्ड 'लव स्टोरियां' ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज हो रही है। इसे ओटीटी पर वैलेंटाइन डे (14 फरवरी) से स्ट्रीम किया जाएगा। प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "इस वैलेंटाइन डे हम आपके लिए एक ऐसी कहानियां लेकर आ रहे हैं, जो आपको प्यार के मैजिक पर यकीन करने पर मजबूर करेंगी।"

    'लव स्टोरियां' के अलावा करण जौहर कई बड़ी फिल्में लेकर आ रहे हैं। करण की आगामी फिल्मों में 'दुल्हनिया 3', 'द बुल', 'सरजमीं' और 'जिगरा' जैसी फिल्में हैं।

    यह भी पढ़ें- स्टार किड्स को लॉन्च करने पर Karan Johar का इन्फ्लुएंसर ने उड़ाया मजाक, अपने ही शो से भागने को मजबूर हुए होस्ट