Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'परिवार को अकेला छोड़ दें...' Dharmendra के घर के बाहर पैप्स की भीड़, सनी देओल के बाद अब भड़के Karan Johar

    Updated: Thu, 13 Nov 2025 03:24 PM (IST)

    Dharmendra Health Update: 'ही-मैन' धर्मेंद्र की तबीयत ठीक नहीं है। वह पिछले कुछ वक्त से अस्पताल से भर्ती थे और अब उन्हें डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है। इस बीच फिल्ममेकर करण जौहर ने पैपराजी पर गुस्सा निकाला है। 

    Hero Image

    करण जौहर ने पैपराजी पर निकाला गुस्सा। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) की तबीयत ठीक नहीं है। 89 साल की उम्र में उनकी अचानक तबीयत खराब होने से उनके चाहने वाले परेशान हो गए थे। अब वह अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर आ गए हैं और वहीं उनका इलाज चल रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवार की घर पर धर्मेंद्र की देखभाल कर रहा है। इस बीच पैपराजी उनके घर के बाहर पल-पल की खबर को कवर कर रहे हैं। जबकि देओल परिवार प्राइवेसी की मांग कर रहा है। हाल ही में, सनी देओल ने पैप्स पर नाराजगी जाहिर की थी और अब करण जौहर भी उन पर भड़के हुए हैं।

    पैप्स पर भड़के करण जौहर

    करण जौहर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए पैपराजी पर गुस्सा निकाला है। उन्होंने पोस्ट में कहा, "जब बुनियादी शिष्टाचार और संवेदनशीलता हमारे दिलों और हमारे कार्यों से निकल जाती है, तो हमें पता चलता है कि हम कितने खराब हैं। प्लीज एक परिवार को अकेला छोड़ दें। वे पहले से ही भावनात्मक रूप से बहुत संघर्ष कर रहे हैं। एक लीजेंड हमारे सिनेमा में इतना बड़ा योगदान दिया है, उनका यूं पैपराजी और मीडिया का तमाशा देखना दिल तोड़ने वाला है। यह कवरेज नहीं है, यह अपमान है।"

    यह भी पढ़ें- दूसरी शादी के बावजूद Dharmendra के दिल के बेहद करीब हैं प्रकाश कौर, लाइमलाइट से दूर रहकर संभालती हैं परिवार

    karanjohar_1763011522_1379632270

    सनी देओल का भी फूटा था गुस्सा

    करण जौहर से पहले सनी देओल भी पैपराजी पर बुरी तरह भड़क गए थे। अपने घर के बाहर पैपराजी की भीड़ देख सनी देओल ने अपना आपा खो दिया और उन्हें खरी-खोटी सुनाते हुए कहा, "शर्म नहीं आती आपको, आपके घर में मां-बाप हैं, छोटे बच्चे हैं और उनके लिए आप इस तरह के वीडियो बनाकर भेज रहे हैं, शर्म आनी चाहिए।

     

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Dainik Jagran (@dainikjagrannews)

    धर्मेंद्र की तबीयत अभी भी पूरी तरह ठीक नहीं हुई है। उनका घर पर ही इलाज चल रहा है। हाल ही में उनसे मिलने के लिए सलमान खान, शाह रुख खान, गोविंदा और आमिर खान जैसे स्टार्स पहुंचे थे। 

    यह भी पढ़ें- Hema Malini को गले लगाने के लिए Dharmendra ने स्पॉटब्वॉय को दिए थे पैसे, सेट पर ये गलतियां देती थीं मौका