Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karan Johar: स्कूल में लड़की को डेट करने का नाटक करते थे करण जौहर, डिप्रेशन का हो गए थे शिकार

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Tue, 29 Aug 2023 09:20 PM (IST)

    Karan Johar Depression बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म मेकर करण जौहर ने हाल ही में स्कूल के दिनों में मजाक बनाने पर अपना दर्द बयां किया है। करण ने बताया कि शाह रुख खान पहले शख्स थे जिन्होंने उन्हें कमतर नहीं समझा। करण ने स्कूल में प्यार का नाटक करने का भी खुलासा किया। करण ने अपने संघर्षों पर बात की है।

    Hero Image
    Karan Johar का स्कूल के दिनों पर छलका दर्द। Photo-Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Karan Johar Depression: फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) ने अपनी जिंदगी में कामयाबी तो देखी है, लेकिन साथ ही कई मुश्किलो का भी सामना किया है। उनका बचपन खासकर स्कूल का समय, बहुत चैलेंजिंग रहा। स्कूल के दिनों में लोग उन्हें 'पेंसी' कहकर मजाक बनाते थे। इस वजह से वह डिप्रेशन का भी शिकार हो गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण जौहर डिप्रेशन का हुए थे शिकार

    एक बार फिर करण जौहर ने उस समय को याद किया है, जब उन्होंने प्यार का नाटक किया था। करण जौहर ने बताया कि वह जब 10वीं क्लास में थे, तब उन्होंने एक लड़की के साथ प्यार का नाटक किया था। स्कूल के दिनों में लोग उनका मजाक बनाते थे। निखिल तनेजा के शो बी ए मैन यार पर करण जौहर ने अपने संघर्ष पर बात की। करण ने कहा-

    "10वीं क्लास में मैं एक लड़की के प्यार में होने का नाटक करता था। उसका नाम शलाका था। आज आपके लिए गे, फैग और होमो जैसे अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है, उस दौर में लोग इसे पेंसी कहते थे। यह वाकई एक ऐसा शब्द था, जिसने मुझे डिप्रेशन में धकेल दिया था।"

    करण ने की शाह रुख की तारीफ

    करण जौहर ने अपना दर्द बयां करते हुए शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की तारीफों के पुल बांधे। डायरेक्टर का कहना है कि सिर्फ शाह रुख ही थे, जिन्होंने कभी भी उन्हें कमतर नहीं समझा और ना ही ऐसा महसूस कराया। करण न कहा-

    "शाहरुख खान पहले शख्स थे जिन्होंने मुझे कमतर महसूस नहीं कराया।"

    करण जौहर का शानदार कमबैक

    करण जौहर ने बतौर डायरेक्टर सात साल बाद फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से बॉलीवुड में कमबैक किया और वह एक बार फिर छा गए। उनकी इस फिल्म की जमकर तारीफ की गई। आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था। इस फैमिली ड्रामा ने डेढ़ सौ करोड़ तक का बिजनेस किया था।

    करण जौहर की अपकमिंग फिल्म

    जल्द ही करण जौहर 'सरज़मीन' फिल्म से सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान को लॉन्च करने जा रहे हैं। इब्राहिम ने फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में करण को असिस्ट भी किया था। इब्राहिम की पहली फिल्म का निर्देशन बोमन ईरानी के बेटे कायोज़ ईरानी करेंगे।