Pathaan की सफलता पर फिर बोले करण जौहर, कहा- ज्यादा प्रमोशन, ट्रोलिंग, बायकॉट की धमकी मायने नहीं रखती अगर...

Karan Johar On Pathaan करण जौहर ने सोशल मीडिया पर फिल्म पठान की एक बार फिर सराहना की है। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म अगर अच्छी हो तो बायकॉट और ट्रोलिंग मायने नहीं रखती। उन्होंने गाने की भी सराहना की है।