Mahesh Babu के सौतेले भाई ने तीसरी पत्नी पर जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप, कर रहे हैं चौथी शादी

Mahesh Babu Brother Naresh नरेश बाबू की इसके पहले तीन बार शादियां हुई हैं और तीनों ही बार उनकी शादियों में अड़चने आई है। हालांकि तीसरी पत्नी से अभी तक उनका तलाक नहीं हुआ है और वह चौथी के चक्कर में पड़ गए हैं।