YJHD 2: BTS फोटो ने बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट', 9 साल बाद फिर साथ आ रहे हैं Deepika Padukone और रणबीर कपूर?
31 मई 2013 को रिलीज हुई फिल्म ये जवानी है दीवानी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। आज भी इस फिल्म का दर्शकों में एक अलग क्रेज है। इस मूवी में सालों बाद दर्शकों को दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की जोड़ी उन्हें देखने को मिली थी। अब हाल ही में धर्मा प्रोडक्शन के एक पोस्ट ने फैंस के अंदर फिल्म के सीक्वल को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर स्टारर रॉम-कॉम 'ये जवानी है दीवानी' साल 2013 की सबसे बेस्ट फिल्मों में से एक थी। 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उस समय बहुत ही कहर मचाया था। इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर चलने की एक बड़ी वजह दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर का ब्रेकअप के बाद पहली बार साथ आना था।
मूवी को रिलीज हुए कई साल बीत गए हैं, लेकिन फिर भी इसका क्रेज लोगों के अंदर खत्म नहीं हुआ है। आज भी जब फिल्म टेलीविजन या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आती है, तो लोगों के चेहरों पर दीपिका और रणबीर की केमिस्ट्री देखकर मुस्कान आ जाती है। हाल ही में मेकर्स ने ये जवानी है दीवानी का एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया, जिसके बाद फैंस ने ये अनुमान लगाना शुरू कर दिया है कि रणबीर-दीपिका की फिल्म का सीक्वल आ रहा है।
बिहाइंड द सीन के साथ मेकर्स ने लिखा ये कैप्शन
करण जौहर (Karan Johar) के धर्मा प्रोडक्शन ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ये जवानी है दीवानी की एक बिहाइंड द सीन फोटो शेयर की है, जिसमें दीपिका पादुकोण, कल्कि कोचलिन, रणबीर कपूर और आदित्य रॉय कपूर नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Yeh Jawani hai diwani को कटरीना कैफ ने कर किया था मना, दीपिका पादुकोण का रोल हुआ था ऑफर
इन फोटोज में वह मनाली के पहाड़ों की तरफ मुंह करके वहां की हवाओं का आनंद ले रहे हैं। इस फोटो के साथ जो धर्मा प्रोडक्शन ने कैप्शन में लिखा है, वह लोगों का ध्यान ज्यादा अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है। उन्होंने BTS फोटो के साथ लिखा, "हमें इनसे प्यार हो जाएगा...फिर से"।

Photo Credit- Instagram
सोशल मीडिया पर लोगों ने लगाया अनुमान
इस फोटो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ये अंदाजा लगा रहे हैं कि मेकर्स ये जवानी है दीवानी का सेकंड पार्ट लाने वाले हैं, इसलिए उन्होंने ये फोटोज शेयर की है। एक यूजर ने लिखा, "ये जवानी है दीवानी 2, क्या शानदार फिल्म थी। प्लीज पुरानी कास्ट को ही फिर से साथ में लाना, मूवी के गाने कैसे होंगे। ओह माय गॉड, मैं इंतजार नहीं कर सकती"।

Photo Credit- Instagram
दूसरे यूजर ने लिखा, "हमें ये जवानी है दीवानी का सेकंड पार्ट उन्हीं एक्टर्स को एक साथ देखना है"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "इसकी रिलीज डेट बताओ यार जल्दी से और प्लीज सब जगह अच्छे से रिलीज करना मूवी को"। अब ये मेकर्स का ये जवानी है दीवानी 2 को लेकर हिंट है या फिर उन्होंने बस एक यादगार लम्हें के तौर पर मूवी का BTS शेयर किया है, ये तो वक्त ही बताएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।