'ये जवानी है दीवानी' की एक्ट्रेस ने शेयर की बेटी को ब्रेस्टफीडिंग कराते हुए की तस्वीर, यूजर ने कहा- 'पर्सनल चीजों को घर से...'
हाल ही में एवलिन शर्मा ने फैंस को बताया था कि वो एक प्यारी सी बेटी की मां बन गई हैं। एवलिन ने अपनी बेटी के साथ पहली तस्वीर भी शेयर की है। साथ ही साथ उन्होंने बेटी के नाम का भी खुलासा किया था।
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड स्टार्स आप अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को भी फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। कई बार उन्हें इसकी वजह से ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। वहीं इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस एवलिन शर्मा ने बेटी के साथ ऐसी तस्वीर शेयर की है जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर को लेकर लगातार चर्चा में बनीं हैं। वहीं इसको लेकर कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल भी करते नजर आ रहे हैं। यहां देखें एवलिन की बेटी संग तस्वीर...
ब्रेस्टफीडिंग कराते तस्वीर की शेयर
एक्ट्रेस एवलिन शर्मा ने तुषान भिंडी संग शादी की है। शादी के बाद एवलिन ने एक्टिंग से दूरी बना ली है। वहीं साल 2021 के नवंबर में उन्होंने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। इन दिनों एवलिन अपनी बेटी के साथ वक्त बिता रही हैं। इसी बीच एवलिन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी संग अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में अपनी बेटी को ब्रेस्टफीडिंग कराती नजर आ रही है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एवलिन अपनी छोटी बच्ची को दूध पिलाते हुए कैमरे की तरफ देखकर स्माइल कर रही हैं। साफ महसूस किया जा सकता है कि वह इस पल को कितना एंजॉय कर रही हैं।
यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स
एवलिन शर्मा की इस तस्वीर को जहां कई फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इस पर नाराजगी जताते भी दिख रहे हैं। इस तस्वीर पर कमेंट कर यूजर्स ने कहा कि इस तरह की तस्वीर को शेयर करने की क्या जरूरत है। एक यूजर ने लिखा, 'लेकिन बहन घर की चीज यानी पर्सनल चीजों को घर से बाहर न फैलने दें। तो वहीं एक यूजर ने लिखा, 'दुनिया का सबसे खास अहसास।' एक यूजर ने लिखा, 'बेबी कितनी क्यूट है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।