'बहुत पतले हो गए...' Kapil Sharma का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर उड़ गए फैंस के होश, एक यूजर ने बताया AI वर्जन
कपिल शर्मा इन दिनों अपने शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के अपकमिंग सीजन की शूटिंग कर रहे हैं। इस दौरान एक्टर पैपराजी के कैमरे में कैद हुए जहां उनकी कायापलट देखकर फैंस हैरान रह गए। एक्टर का बदला हुए लुक हर किसी को परेशान कर रहा है। कुछ फैंस को उनकी चिंता हुई तो कुछ ने उनकी तारीफ की।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कपिल शर्मा की वेट लॉस जर्नी इस समय टॉक ऑफ टाउन बनी हुई है। कॉमेडियन ने अचानक से एकदम बदले हुए रूप में आकर सभी को इम्प्रेस कर दिया। अभिनेता इन दिनों नेटफ्लिक्स के अपने शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) के तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है। हाल ही में उन्हें मुंबई फिल्म सिटी में पैपराजी ने स्पॉट किया। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कपिल को कैमरे के सामने पोज देते हुए देखा गया। फैंस एक्टर के घटाए हुए वजन की तारीफ कर रहे हैं।
व्हाइट कलर की टी शर्ट में नजर आए कपिल
कपिल को देखकर एक पैपराजी ने उनसे कहा,'भाई बहुत पतले हो गए हो।'इस पर रिएक्ट करते हुए कॉमेडियन ने कहा,"धन्यवाद"। कपिल सफेद टी-शर्ट में बहुत ही शानदार लग रहे थे, जिसे उन्होंने नीले रंग की जैकेट और मैचिंग जींस के साथ पेयर किया था। कॉमेडियन को पैपराजी के साथ मस्ती करते हुए भी देखा गया। वहीं कमेंट सेक्शन में भी कई लोगों ने एक्टर के इस ट्रांसफॉर्मेंशन पर हैरानी जताई।
यह भी पढ़ें: The Great Indian Kapil Show: लौट रहा है कपिल का कॉमेडी शो, नए सीजन में सलमान खान बनेंगे पहले मेहमान
View this post on Instagram
एक यूजर ने लिखा,ये एआई क्यों लग रहा है? दूसरे ने कमेंट किया, सही लग रहा भाई एकदम। तीसरे ने कमेंट किया, ये डुप्लीकेट कपिल शर्मा तो नहीं?
क्या होगी फिल्म की कहानी?
यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि कपिल शर्मा का ये ट्रांसफॉर्मेशनएऐसे समय में आया है जब वह वर्तमान में अपनी अगली फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 पर काम कर रहे हैं। यह फिल्म शादी की कहानी है और इसमें फैंस को जबरदस्त कॉमेडी का डोज मिलने वाला है। कपिल शर्मा इस फिल्म में अलग-अलग धर्म की चार लड़कियों से शादी करेंगे और फिर इस पूरे जाल में खुद ही फंस जाएंगे। कपिल शर्मा और मनजोत सिंह अभिनीत, यह फिल्म कॉमेडी,कंफ्यूजन और बवाल का मिश्रण होगी।
अनुकल्प गोस्वामी द्वारा निर्देशित, किस किस को प्यार करूं 2 का निर्माण रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान द्वारा वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट के तहत अब्बास मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के सहयोग से किया गया है। फिल्म की रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।