Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kantara Ott Release: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर चलेगी कांतारा की आंधी, रिलीज डेट जान फैंस के चेहरों पर आई खुशी

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Thu, 17 Nov 2022 01:13 PM (IST)

    Kantara Ott Release ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार बिजनेस कर रही है। इस फिल्म ने बॉलीवुड फिल्मों की हालत खराब कर दी है। अब थि ...और पढ़ें

    Hero Image
    kantara ott release date fans get excited to watch rishabh shetty film at amazon prime video. Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kantara Ott Release Date: कंतारा बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार बिजनेस कर रही है। ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म की रिलीज को लगभग डेढ़ महीने से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन थिएटर में अब भी फिल्म का बोलबाला है। जहां इंडिया में ये फिल्म सभी भाषाओं में पहले से ही 300 करोड़ के पास पहुंच चुकी है, तो वही वर्ल्डवाइड ये फिल्म जल्द ही 400 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए बिलकुल तैयार है। पिछले काफी समय से ये खबर आ रही थी कि कांतारा जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होगी। हालांकि मेकर्स फिल्म को थिएटर में मिल रहे रिस्पांस की वजह से इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने में देरी कर रहे थे, लेकिन अब फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कांतारा की ओटीटी रिलीज को लेकर बढ़ी फैंस की एक्साइटमेंट

    कांतारा सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। पहले मेकर्स इस फिल्म को 4 नवंबर को रिलीज करने वाले थे, लेकिन बाद में इसकी ओटीटी रिलीज डेट टाल दी गई। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार फिल्म की ओटीटी डेट्स को लेकर ट्वीट कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म कांतारा का प्रीमियर 24 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा। कुछ लोगों का ये भी कहना है कि ये फिल्म दिसंबर के पहले वीक में प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। हालांकि मेकर्स की तरफ से फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर अब तक किसी तरह की आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है।

    सोशल मीडिया पर 'कांतारा' को लेकर फैंस लगातार कर रहे हैं ट्वीट

    कांतारा की रिलीज डेट की घोषणा ने सोशल मीडिया पर फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया । लोग इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मलयालम रिव्यू ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मोस्ट अवेटेड कांतारा 24 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। तमिल ओटीटी एक्सप्रेस पर भी फिल्म की रिलीज डेट को लेकर ट्वीट किया गया। इस ट्वीट में ये बताया गया कि कांतारा का प्रीमियर 24 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा। इस फिल्म को कन्नड़, तेलुगु, तमिल, हिंदी और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा।

    अब तक बॉक्स ऑफिस पर 'कांतारा' की हो चुकी है इतनी कमाई

    ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक टोटल 293.6 करोड़ की कमाई की है, जहां हिंदी में कांतारा ने 78.34 करोड़ का अब तक बिजनेस किया, तो वही दूसरी तरफ कन्नड़ में ये फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई और फिल्म ने लगभग 154 करोड़ के आसपास बिजनेस किया। दुनियाभर में भी कांतारा अपनी छाप छोड़ने में सफल रही और इस फिल्म ने 369.16 करोड़ का बिजनेस किया।

    यह भी पढ़ें: ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' के लिए रजनीकांत ने दिया था खास तोहफा, एक्टर ने अब किया खुलासा

    यह भी पढ़ें: Kantara Box Office Collection: कांतारा की आंधी ने बॉलीवुड का हाल किया बेहाल, 400 करोड़ से बस इतनी सी दूर