Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' के लिए रजनीकांत ने दिया था खास तोहफा, एक्टर ने अब किया खुलासा

    ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ फिल्म कांतारा पिछले एक महीने से सुर्खियों में छाई हुई है। बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। रजनीकांत इस फिल्म की तारीफ करते नहीं रहे। बीते दिनों उन्होंने एक्टर ने अपने घर पर मुलाकात भी की थी।

    By Aditi YadavEdited By: Updated: Wed, 16 Nov 2022 07:27 PM (IST)
    Hero Image
    Kantara, rajinikanth, Rishab Shetty, Kantara collection, Gift

     

    नई दिल्ली, जेएनएन।  Rajinikanth Rishab Shetty: साउथ एक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म 'कांतारा' (Kantara) बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। इस मूवी को रिलीज हुए एक महीने से भी ज्यादा का वक्त हो चुका है, लेकिन पर्दे आए दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। इस फिल्म की कमाई में लगातार बढ़ोतरी होती नजर आ रही है। हर कोई एक्टर की एक्टिंग की तारीफ कर रहा है। बीते दिनों रजनीकांत (Rajinikanth) ने भी 'कांतारा' की तारीफ की थी और एक्टर ऋषभ शेट्टी को अपने घर बुलाकर उनका सम्मान किया था। वहीं अब खबर है कि इस दौरान रजनीकांत ने उन्हें महंगा तोहफा भी दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रजनीकांत ने ऋषभ शेट्टी को गिफ्ट की गोल्ड चेन

    पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषभ शेट्टी ने हाल में अभिनेता रजनीकांत संग हुई मुलाकात के बारे में बात की। उन्होंने बताया, 'मैंने उनके साथ करीब एक घंटा बिताया था। वो पल मेरे लिए एक फैनबॉय मोमेंट जैसा था। इस मुलाकात में हमने हर सीन के बारे में बात की, मैंने इसे कैसे किया, मैंने इसे कैसे अंजाम दिया। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक रजनीकांत ने ऋषभ शेट्टी को उनकी फिल्म 'कांतारा' के लिए खास तोहफा भी दिया। इस तोहफे में एक सोने की चेन  शामिल थी। इतना ही नहीं फिल्म की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी फिल्म 50 साल में एक बार बनती है।

    कांतारा को लेकर रजनीकांत ने किया था ट्वीट

    आपको बता दें, रजनीकांत ने 'कांतारा' देखने के बाद फिल्म की कहानी को लेकर ऋषभ शेट्टी की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने अक्टूबर में एक ट्वीट कर लिखा था, 'जो हमें नहीं पता होता वह पता होने वाली चीज से ज्यादा बेहतर होता है। हम्बेल फिल्म्स सिनेमा में इससे कोई नहीं कह सकता था। कांतारा ने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए। भारतीय सिनेमा के इस मास्टरपीस की पूरी टीम को बधाई।

    रजनीकांत के अलावा इन स्टार्स ने भी देखी 'कांतारा'

    बता दें इस फिल्म को रजनीकांत ने ही नहीं, बल्कि साउथ के कई स्टार्स ने देखी। एक्टर प्रभास ने इस फिल्म को एक नहीं बल्कि दो बार देखा। एक्टर धनुष, डायरेक्टर प्रशांत नील, कंगना रनौत और राम गोपाल वर्मा ने भी इस फिल्म को देखा था और जमकर तारीफ की थी।

    यह भी पढ़ें- Shilpa Shetty हुईं फोटोग्राफर्स पर गरम, कहा- मुंह में घुसकर फोटो लोगे क्या, देखें मजेदार वीडियो