Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rishab Shetty के बर्थडे पर Kantara Chapter 1 का रोंगटे खड़े कर देने वाला पोस्टर आउट, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

    Kantara Chapter 1 Latest Posters आज ऋषभ शेट्टी का 41वां जन्मदिन है। इस मौके पर उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म कांतारा चैप्टर 1 का धांसू पोस्टर जारी किया गया है। पोस्टर में ऋषभ का अब तक का सबसे धमाकेदार लुक सामने आया है। एक्टिंग के साथ ऋषभ ही फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Mon, 07 Jul 2025 11:01 AM (IST)
    Hero Image
    कांतारा चैप्टर 1 से ऋषभ शेट्टी का लुक आउट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2022 में धमाल मचान वाली फिल्म कांतारा (Kantara) अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार है। 8.2 रेटिंग पाने वाली इस थ्रिलर मूवी का तीन साल बाद प्रीक्वल आ रहा है। यूं तो फिल्म की घोषणा पहले ही कर दी गई थी, लेकिन अब ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) का लुक रिवील किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कन्नड़ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ऋषभ शेट्टी एक एक्टर होने के साथ-साथ डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं। उन्हें सिनेमा में असली पहचान फिल्म कांतारा से मिली जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई थी। साथ ही इसका निर्देशन भी किया था। अब वह कांतारा का प्रीक्वल लेकर आ रहा हैं जिसका टाइटल नेम कांतारा चैप्टर 1 (Kantara Chapter 1) है। 

    ऋषभ के बर्थडे पर कांतारा चैप्टर 1 का पोस्टर जारी

    पिछले साल नवंबर में ऋषभ शेट्टी का कांतारा चैप्टर 1 से पोस्टर जारी किया गया था। इस पोस्टर में अभिनेता तो नजर आ रहे थे, लेकिन बैकसाइड से। अब उनका फ्रंट साइड लुक सामने आया है। ऋषभ शेट्टी के जन्मदिन पर कांतारा चैप्टर 1 का नया पोस्टर जारी हुआ जिसमें अभिनेता दमदार अवतार में दिखाई दे रहे हैं।

    यह भी पढ़े- Kantara Chapter 1 के सेट पर एक और अनहोनी, पलटी Rishab Shetty की नाव, भूत-प्रेत पर फिल्म बनाना पड़ रहा भारी

    पोस्टर में ऋषभ शेट्टी का लुक इंटेंस है। धधकती आग के बीच एक हाथ में कुल्हाड़ी और दूसरे हाथ में कवच लेकर ऋषभ खुद को भाले से बचाते और युद्ध करते हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, "जहां लेजेंड्स जन्म लेते हैं और जंगली जानवरों की दहाड़ गूंजती है।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Hombale Films (@hombalefilms)

    मेकर्स के पोस्ट में आगे कहा गया, "कांतारा लाखों लोगों को प्रभावित करने वाली शानदार मास्टरपीस का प्रीक्वल है। लेजेंड्स के पीछे की शक्ति, ऋषभ शेट्टी को दिव्य और गौरवशाली जन्मदिन की शुभकामनाएं। दिव्य सिनेमाई घटना का मच अवेटेड प्रीक्वल।" उनका ये पोस्टर देख लोगों के बीच फिल्म को लेकर बेताबी और बढ़ गई है।

    कब रिलीज होगी कांतारा चैप्टर 1?

    कांतारा चैप्टर 1 देखने के लिए आपको अभी तीन महीने और इंतजार करना होगा। यह फिल्म गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म की कहानी पंजुरली और गुलिगा देवताओं की उत्पत्ति और उनके बीच के संबंधों पर आधारित होगी।

    यह भी पढ़ें- भूतिया है Kantara 2 का सेट? शूटिंग के दौरान दूसरी घटना, डूबने से हुई जूनियर आर्टिस्ट की मौत