हैकर्स के निशाने पर आया Coolie एक्टर उपेंद्र का परिवार, स्कैमर ने कर दी अजीबोगरीब डिमांड
Upendra Phone Hack कन्नड़ एक्टर-निर्देशक उपेंद्र ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर घोषणा की कि किसी हैकर ने शायद उनका और उनकी पत्नी प्रियंका का फोन हैक कर लिया है। एक्टर ने अपने फैंस को इस घटना के बारे में बताते हुए हैकर को किसी भी तरह के जवाब देने से इनकार किया है। उपेंद्र हाल ही में रजनीकांत की कूली में नजर आए थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कन्नड़ एक्टर-निर्देशक उपेंद्र हाल ही में रजनीकांत की फिल्म 'कुली' में अपने दमदार कैमियो से वायरल हुए थे। अब हाल ही में उन्होंने अपने फैंस को बताया कि उनका फोन हैक हो गया है। इतना ही नहीं उनके साथ उनकी पत्नी का फोन भी हैकिंग का शिकार हो गया। उन्होंने अपने फैंस से किसी भी तरह के मैसेजेस का रिप्लाई ना करने की रिक्वेस्ट की।
हैकर ने की ये डिमांड
'यूआई' निर्देशक ने लोगों को बताया कि एक आइटम डिलीवरी कॉल की आड़ में उनके और उनकी पत्नी प्रियंका के फोन हैक हो गए हैं। प्रियंका और उपेंद्र दोनों ने अपने फोन से कॉल करने का प्रयास किया, जिसके बाद उनके डिवाइस से छेड़छाड़ की गई। हैकर्स ने कथित तौर पर कपल के फॉलोअर्स को मैसेज भेजकर यूपीआई ट्रांसफर के जरिए 22,000 रुपये मांगे और कुछ घंटों के अंदर पैसे वापस करने का वादा किया।
यह भी पढ़ें- OG Teaser: Pawan Kalyan का धांसू एक्शन और इमरान हाशमी का स्वैग, साउथ सुपरस्टार के बर्थडे पर फैंस को मिला तोहफा
कैसे हुए फोन हैक
यह घटना तब हुई जब प्रियंका को एक मैसेज मिला जिसमें दावा किया गया था कि किसी समस्या के कारण उनका ऑर्डर डिलीवर नहीं हो पा रहा है और उन्हें दूसरे नंबर पर कॉल करने के लिए कहा जा रहा है। प्रियंका और उपेंद्र दोनों ने अपने फोन से कॉल करने की कोशिश की, जिसके बाद उनके डिवाइस हैक हो गए। इस हैकिंग के बाद उपेंद्र ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर लोगों से ऐसे धोखाधड़ी वाले कॉल या मैसेज का जवाब देने से मना कर दिया है। मेरी पत्नी प्रियंका के फोन पर एक मैसेज आया, हमने प्रियंका के फोन से डायल किया और फिर मेरे फोन से भी, हमारे दोनों फोन हैक हो गए'।
Beware… pic.twitter.com/ftbQDFodTf
— Upendra (@nimmaupendra) September 15, 2025
प्रियंका ने लोगों से की ये अपील
उपेंद्र की वाइफ प्रियंका ने फैंस से अपील करते हुए कहा, 'मेरा और उप्पी का फोन हैक हो गया है। कुछ लोग UPI के जरिए पैसे मांग रहे हैं। हम सभी से अपील करते हैं कि कोई भी पैसा न भेजें। हम ऐसा नहीं कर रहे हैं'। कपल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है।
उपेंद्र को मुकुंदा मुरारी, उपेंद्र मत्ते बा, आई लव यू, होम मिनिस्टर जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। वहीं प्रियंका तमिल और बंगाली फिल्मों के साथ-साथ कन्नड़ फिल्मों में भी दिखाई दीं। उन्होंने कन्नड़ फिल्म गौरी (2024) में लीड रोल निभाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।