OG Teaser: Pawan Kalyan का धांसू एक्शन और इमरान हाशमी का स्वैग, साउथ सुपरस्टार के बर्थडे पर फैंस को मिला तोहफा
OG Teaser सुजीत की पवन कल्याण स्टारर फिल्म दे कॉल हिम ओजी सितंबर में रिलीज होने के लिए तैयार है जिसकी झलक उनके बर्थडे पर रिलीज कर दिया गया। इमरान हाशमी ओजी स्टार के बर्थडे पर खास अंदाज में विश करते हुए फैंस के लिए टीजर रिलीज किया। पहली झलक में पवन कल्याण और इमरान हाशमी फुल स्वैग में नजर आ रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पवन कल्याण के 54वें बर्थडे को और भी खास बनाते हुए उनकी आने वाली फिल्म 'ओजी' के मेकर्स ने उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। इस मौके पर मेकर्स ने फिल्म की पहली झलक रिलीज कर दी है। इस फिल्म में इमरान हाशमी विलेन के रोल में हैं और यह फिल्म इसी महीने रिलीज होगी। पहली झलक सामने आने के बाद दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ गई है।
स्वैग में दिखे पवन और इमरान
1 मिनट 4 सेकंड की इस झलक में इमरान हाशमी जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। वीडियो के आखिर में पवन कल्याण पूरे स्वैग के साथ टीजर में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही मेकर्स ने उन्हें जन्मदिन की बधाई भी दी है। यहां तक कि इमरान हाशमी ने पहले पोस्टर के साथ एक्टर को शुभकामनाएं भी दीं। हाशमी के कैप्शन में लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे ओजी तवारालो कलुद्दम, अनजान लोगों के लिए, त्वरालो कलुद्दम का मतलब है जल्द ही मिलते हैं'।
यह भी पढ़ें- Hari Hara Veera Mallu OTT release: ओटीटी पर रिलीज हुई पवन कल्याण की फिल्म, किस प्लेटफॉर्म पर करें स्ट्रीम
कब रिलीज होगी फिल्म
सुजीत द्वारा निर्देशित 'ओजी' 25 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में इमरान हाशमी भी नजर आ रहे हैं, जो फिल्म में ओमी का किरदार निभा रहे हैं। उनके साथ ही साउथ एक्ट्रेसेस प्रियंका मोहन और श्रीया रेड्डी भी फिल्म में नजर आएंगी।
पवन कल्याण की पिछली फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी और अब ओटीटी पर आ गई है। यह पैन इंडिया फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है। यह फिल्म 300 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनी थी, लेकिन यह केवल 106 करोड़ रुपये ही कमा पाई।
क्या है ओजी की कहानी?
ओजी मुंबई पर आधारित एक गैंगस्टर फिल्म है। पवन फिल्म में लीड किरदार में है और इमरान उनके दुश्मन है। अर्जुन दास, श्रीया रेड्डी और प्रकाश राज इसमें मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि यह उन तीन फिल्मों में से एक है जिनके लिए पवन ने राजनीति में आने से पहले साइन किया था। वह जल्द ही उस्ताद भगत सिंह में भी नजर आएंगे जिसका पोस्टर भी एक दिन पहले रिलीज किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।