Ustaad Bhagat Singh: माइकल जैक्सन अवतार में नजर आए ओजी Pawan Kalyan, बर्थडे पर विंटेज लुक में रिलीज हुआ पोस्टर
Ustaad Bhagat Singh मैथ्री मूवी मेकर्स ने पवन कल्याण फिल्म से नया और धांसू पोस्टर रिलीज किया है। जिसमें वे डांसिंग पोज में दिखाई दे रहे हैं। पवन कल्याण का यह पोस्टर उनके बर्थडे पर सामने लाया गया है। फिलहाल वे पूरी तरह इस फिल्म पर ध्यान दे रहे हैं जिसके अगले साल थिएटर्स में दस्तक देने की उम्मीद है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पवन कल्याण ने अपनी मोस्ट अवेटेड एंटरटेनर फिल्म 'उस्ताद भगत सिंह'का नया पोस्टर जारी कर एक बार फिर अपने फैंस को खुश और रोमांचित कर दिया है। उनके जन्मदिन पर मेकर्स ने सोशल मीडिया पर उनके लुक को रिवील कर दिया है जिसमें वे एक स्टाइलिश डांस पोज में दिखाई दे रहे हैं।
स्वैग में दिखे पवन कल्याण
मैथ्री मूवी मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यह पोस्टर शेयर किया है, जिसमें पवन कल्याण डांसिंग पोज में दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, 'स्टाइल, स्वैग और बॉक्स ऑफिस के उस्ताद को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। पावर स्टार पवन कल्याण के फैंस के लिए एक दावत और दर्शकों के लिए एक खुशी होगी।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
तस्वीरें लीक करने वालों के अकाउंट हटाएंगे मेकर्स
हाल ही में उस्ताद भगत सिंह के निर्माताओं ने घोषणा की कि इसके सेट से लीक हुई तस्वीरें शेयर करने वाले अकाउंट्स की रिपोर्ट की जाएगी और उन्हें हटा दिया जाएगा। उस्ताद भगत सिंह का निर्माण कर रही मैथरी मूवी मेकर्स ने कहा, 'हमने देखा है कि कई अकाउंट्स उस्ताद भगत सिंह के सेट से लीक हुई तस्वीरें प्रसारित और शेयर कर रहे हैं। हम फैंस के एक्साइटमेंट को समझते हैं, लेकिन कृपया इन्हें शेयर करने से बचें। हम आपको बेहतरीन अनुभव देने के लिए काम कर रहे हैं। ऐसा करने वाले किसी भी अकाउंट की रिपोर्ट की जाएगी और उसे हटा दिया जाएगा'।
Happy Birthday to the USTAAD of style, swag and box office - POWER STAR @PawanKalyan ❤🔥#UstaadBhagatSingh will be a feast for fans and a delight for the audience 💥💥#HBDPawanKalyan@harish2you @sreeleela14 #RaashiiKhanna @ThisIsDSP @DoP_Bose #AnandSai @MythriOfficial… pic.twitter.com/dWGSIKO5KI
— Ustaad Bhagat Singh (@UBSTheFilm) September 1, 2025
कब रिलीज होगी फिल्म
श्रीलीला इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस का किरदार निभा रही हैं। राशि खन्ना भी फिल्म की कास्ट में शामिल हैं। इस फिल्म का म्यूजिक रॉकस्टार देवी श्री प्रसाद ने दिया है, जिन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में म्यूजिक दिया है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी अयनंका बोस ने की है जबकि एडिटिंग उज्ज्वल कुलकर्णी ने की है। राम-लक्ष्मण की जोड़ी इस फिल्म में एक्शन सीन की कोरियोग्राफी कर रही है, जिसके प्रोडक्शन डिजाइनर आनंद साईं होंगे। पवन कल्याण अब 'उस्ताद भगत सिंह' के एक बड़े हिस्से को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जिसे अगले साल रिलीज किया जाना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।