Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shanthi Priya: 'मेरा पुनर्जन्म हुआ...' 3 दशक बाद Bad Girl से कमबैक पर इमोशनल हुईं अक्षय कुमार की हीरोइन

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 11:34 AM (IST)

    Shanthi Priya Comeback एक्ट्रेस शांतिप्रिया ने तीन दशकों के बाद फिल्मों में फिर से वापसी की है। उन्होंने बैड गर्ल फिल्म के साथ सिल्वर स्क्रीन पर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा। 35 साल पहले उन्हें आखिरी बार अक्षय कुमार के साथ इक्के पर इक्का में स्क्रीन शेयर करते हुए देखा गया था।

    Hero Image
    35 साल बाद शांतिप्रिया ने किया कमबैक

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शांति प्रिया ने तीन दशक से भी ज्यादा समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की और वे इस कमबैक को दोबारा जन्म लेने से कम नहीं मान रही हैं। अक्षय कुमार के साथ आखिरी बार 'इक्के पे इक्का' में नजर आईं शांति प्रिया ने बैड गर्ल से कमबैक किया है। यह तमिल फिल्म वेत्रिमारन ने प्रोड्यूस की है और वर्षा भरत ने निर्देशित की है। इस फिल्म में अंजलि शिवरामन भी अहम भूमिका में हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शांतिप्रिया ने कमबैक पर की ये बात

    इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए शांति प्रिया ने कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा था जैसे वह घर लौट आई हों। उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, 'मुझे ऐसा लगा जैसे मेरा पुनर्जन्म हुआ हो। यह अद्भुत था और वह भी सिल्वर स्क्रीन पर, उस जगह पर वापस आना जहां से मेरी जर्नी शुरू हुई थी, ऐसा लग रहा है जैसे मैं अपनी मां के घर वापस आ रही हूं'।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यह भी पढ़ें- शादी के दो साल बाद कोनिडेला परिवार में गूंजी किलकारी, Varun Tej और लावण्या बने पेरेंट्स

    फिल्म की कहानी सुनते ही की हां

    दिलचस्प बात यह है कि कास्टिंग डायरेक्टर जिन्होंने सबसे पहले उन्हें यह प्रोजेक्ट ऑफर किया था के फोन के बाद शांति इस प्रोजेक्ट के लिए तैयार हो गईं। कुछ ही मिनटों बाद उन्होंने वर्षा से फोन पर बात की। शांति ने बताया, 'उन्होंने कहानी सुनाई और यह अद्भुत थी। जिस तरह से वह कहानी सुना रही थीं, वह पूरे आत्मविश्वास के साथ पूरी कहानी की कल्पना कर रही थीं। उन्हें पता था कि उन्हें क्या चाहिए। वह एक प्रोफेशनल कलाकार की तरह थीं। मैं पूरी तरह से किरदार में डूब गई थी'।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    क्लाईमैक्स ने कर दिया इमोशनल

    उन्होंने बताया कि क्लाइमेक्स सुनते ही उनकी आंखें भर आईं और उन्होंने तुरंत फिल्म करने के लिए हामी भर दी। शांति प्रिया के लिए नई प्रतिभाओं के साथ काम करना कोई नई बात नहीं थी। उन्हें याद आया कि कैसे 35 साल पहले वे भी इंडस्ट्री में नई थी लेकिन उन्हें भी मौका दिया गया था। इसी विश्वास के साथ वह वर्षा का सपोर्ट करके खुश थीं।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    शांति ने कहा, 'उन्होंने मेरा ऑडिशन भी नहीं लिया था'। एक दिलचस्प बात यह भी है कि वर्षा खुद शांति की शुरुआती साउथ पहचान निशांति के रूप में नहीं जानती थीं। एक्ट्रेस ने बताया, 'वर्षा शांति प्रिया को इंस्टाग्राम से जानती थीं। बाद में उन्होंने मुझे बताया कि जब उन्होंने अपनी मां को मेरी एक तस्वीर दिखाई, तो उनकी मां ने कहा, 'तुम क्या कह रही हो? शांति प्रिया? यह निशांति है। मेरी पीढ़ी उन्हें निशांति के नाम से जानती है।'

    बैड गर्ल में शांति प्रिया ने अंजलि के किरदार राम्या की मां सुंदरी की भूमिका निभाई है। इस फिल्म का निर्माण और प्रस्तुतिकरण वेत्रिमारन ने अपनी ग्रास रुट फिल्म कंपनी के बैनर तले अनुराग कश्यप के साथ किया है।

    यह भी पढ़ें- साउथ की इस बड़ी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया को कहा अलविदा, फिल्मों पर करना चाहती हैं फोकस