'मेरे पास लोग पंचायत की...', Kangana Ranaut ने बताया MP बनने के बाद उनके पास कैसी प्रॉब्लम लेकर आती है जनता
अभिनय से राजनीति की दुनिया में कदम रखने वाली कंगना रनौत ने हाल ही में बताया कि वह इस फील्ड में किस तरह से काम कर रही है। एक्ट्रेस ने अपनी जर्नी के बारे में कहा कि हिमाचल प्रदेश की एमपी बनने के बाद वहां की जनता उनके पास पंचायत लेवल की समस्याएं लेकर आते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2024 में भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने क्षेत्र हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल की थी, जिसके बाद एक्ट्रेस वहां की एमपी बनी। फिल्मों से थोड़ी दूरी बनाकर एक्ट्रेस पिछले एक साल से वहां की जनता के लिए काम कर रही हैं।
हाल ही में कंगना रनौत ने एक पॉडकास्ट में बताया कि वह अपने राजनीतिक करियर को एन्जॉय कर रही हैं या फिर नहीं। इसके साथ ही 'क्वीन' एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि जब से वह मंडी की एमपी बनी हैं, लोग उनके पास किस तरह की समस्याएं लेकर आते हैं।
राजनीति में जगह बनाने की कोशिश कर रही हैं कंगना रनौत?
कंगना रनौत ने हाल ही में ये बताया कि वह राजनीति में अभी भी अपनी जगह बनाने की कोशिश में लगी हुई हैं और पूरी तरह से इस जर्नी को एन्जॉय नहीं कर रही हैं।
यह भी पढ़ें- 'हर चीज के लिए मुझे दोषी ठहरा रहे हैं...', मंडी में बादल फटने से हुई तबाही पर कंगना रनौत ने ये क्या बोला?
कंगना रनौत आत्मन इन रवि (AIR) के पॉडकास्ट में खास मेहमान बनकर पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने खुलकर अपने दिल की बात रखी। जब होस्ट ने उनसे पूछा,
"मैं बीच में फंसी हुई हूं। मैं ये नहीं कह सकती कि मैं इसे एन्जॉय नहीं कर रही हूं। ये बहुत ही अलग काम है, जैसे कि सोशल सर्विस करना। मेरा बैकग्राउंड बिल्कुल ही अलग है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे लोगों की सेवा करने का मौका मिलेगा। एक्ट्रेस ने आगे कहा, "मैं महिलाओं के राइट्स के लिए लड़ी हूं, लेकिन वह बिल्कुल अलग है। मैं एमओई हूं, लेकिन लोग मेरे पास पंचायत लेवल की प्रॉब्लम लेकर आते हैं, जैसे मेरी नाली टूट गई है इत्यादि। लोगों को इससे फर्क नहीं पड़ता, जब वो आपको देखते हैं, तो आपके पास MLA'S की ड्यूटी वाली प्रॉब्लम लेकर आते हैं। मैं जब उन्हें ये समझाती हूं कि ये इशू राज्य सरकार सुलझाती है, तो वह कहते हैं, कि आपके पास पैसे हैं, अपने पैसों का इस्तेमाल करो"।
Photo Credit- Instagram
मैं हमेशा खुद के लिए जी हूं- कंगना रनौत
जब कंगना रनौत से ये पूछा गया कि अगर उन्हें भविष्य में प्रधानमंत्री बनने का अवसर मिलता है, तो क्या वह बनना चाहेंगी। जिसके जवाब में कंगना ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि वह इस रोल के लिए अभी तैयार हैं। क्योंकि समाज सेवा कभी भी उनका बैकग्राउंड नहीं रहा है, उन्होंने हमेशा खुद की लाइफ जी है, जैसे सब जीते हैं।
Photo Credit- Instagram
आपको बता दें कि कंगना रनौत राजनीति में जून के महीने में एक साल पूरा कर चुकी हैं। वह लगातार सोशल मीडिया पर लोगों से मिलते हुए तस्वीरें शेयर करती हैं। उनके फिल्मी करियर की बात करें तो इमरजेंसी के बाद वह तनु वेड्स मनु 3 में नजर आ सकती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।