Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tiku Weds Sheru: कंट्रोवर्सी के बीच फिल्म का पहला गाना रिलीज, रिवीलिंग ड्रेस में ठुमके लगाती नजर आईं अवनीत कौर

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Tue, 20 Jun 2023 02:27 PM (IST)

    Tiku Weds Sheru नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर की अपकमिंग फिल्म टीकू वेड्स शेरू को लेकर कंट्रोवर्सी बनी हुई है। इस बीच फिल्म का पहला गाना मेरी जान जान की झलक लोगों के सामने आ गई है जिस पर फैंस ने अलग-अलग रिएक्शन दिया है।

    Hero Image
    Still Photo of Avneet Kaur from Meri Jaan Jaan Song of Tiku Weds Sheru

    नई दिल्ली, जेएनएन। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) के बैनर तले बनी फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' का जबसे ट्रेलर सामने आया है, तब से ही फिल्म कंट्रोवर्सी का शिकार हो गई है। मूवी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर के लिपलॉक सीन को लेकर बवाल मचा हुआ है। लेकिन मेकर्स को इस बात से ज्यादा फर्क पड़ते नहीं नजर आ रहा है। कंट्रोवर्सी के बीच फिल्म का पहला गाना रिलीज हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवनीत ने दिखाए लटके झटके

    'टीकू वेड्स शेरू' के पहले गाने 'मेरी जान जान' का टीजर मंगलवार को कंगना रनोट ने शेयर किया। गाने में अवनीत को रिवीलिंग ड्रेस पहने लटके झटके दिखाते देखा जा सकता है। उन्होंने पिंक कलर की रिवीलिंग ड्रेस पहने इतना किलर डांस किया है कि गाना मिनटों में वायरल हो गया।

    चंद मिनटों के गाने में अवनीत ने अपनी मदमस्त अदाओं को दिखाने की पूरी कोशिश की है। इस गाने में नवाजुद्दीन को नजर नहीं आ रहे, लेकिन एक पल के लिए भी अवनीत से नजरें हटा पाना मुश्किल लग रहा है।

    फैंस को नजर आई ये कमी

    इस वीडियो सॉन्ग को शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन लिखा, 'ये है इश्क बान जो हमारे दिल पर चल गया। मेरी जान जान का ऑडियो रिलीज हो गया।' सॉन्ग का कैप्शन लोगों को जितना हसीन लग रहा है, अवनीत के एक्सप्रेशन्स उतने ही बेकार। एक ने कमेंट किया, 'ऐसा लग रहा है जैसे बच्ची नाच रही है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये लड़की बहुत बेकार एक्ट्रेस है। आप कोई अच्छी एक्ट्रेस ढूंढ सकती थीं।'

    जाह्नवी या अनन्या को लेते

    वीडियो पर एक यूजर ने ऐसा भी कमेंट किया, 'इससे अच्छा जाहन्वी या अनन्या को ले लेते। मैं जानता हूं कि वह भी अच्छी एक्ट्रेस नहीं हैं, लेकिन कम से कम इससे तो अच्छा करतीं।'

    कब रिलीज हो रही 'टीकू वेड्स शेरू'?

    नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर की 'टीकू वेड्स शेरू' 23 जून को अमेजन प्राइम पर रिलीज की जाएगी। फिल्म का निर्देशन साई कबीर ने किया है, जबकि प्रोडक्शन की जिम्मेदारी कंगना रनोट ने संभाली है।

    किसिंग सीन पर मचा है बवाल

    इस अपकमिंग फिल्म के किसिंग सीन पर बवाल मचा है। ऐसा इसलिए क्योंकि नवाजुद्दीन और अवनीत के बीच तकरीबन 28 साल का एज गैप है।