क्या Tiku Weds Sheru के लिए कंगना रनोट को नहीं था अवनीत कौर पर भरोसा? सेट पर आकर की थी मदद
Kangana Ranaut On Avneet Kaur टीकू वेड्स शेरू से बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू कर रहीं कंगना रनोट ने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह सेट पर आकर अवनीत कौर की मदद किया करती थीं क्योंकि वह एक नई एक्ट्रेस हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। Kangana Ranaut: कंगना रनोट की एक्टिंग का आखिर कौन दीवाना नहीं है। 'क्वीन' , 'तनु वेड्स मनु' और 'फैशन' जैसी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से कंगना रनोट ने खुद को बेहतरीन अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार किया है। सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, उनका डायरेक्शन भी कमाल का है। 'मणिकर्णिका' में उन्होंने अपनी डायरेक्शन स्किल्स से सभी को अपनी काबिलियत साबित की थी। अब एक्ट्रेस बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू कर रही हैं।
प्रोड्यूसर बनने पर कंगना रनोट ने दिया बयान
कंगना रनोट बतौर प्रोड्यूसर फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' (Tiku Weds Sheru) से डेब्यू कर रही हैं। ये मूवी ओटीटी पर रिलीज होगी। पंजाब केसरी को दिए एक इंटरव्यू में कंगना ने प्रोड्यूसर बनने पर कहा-
"शाह रुख खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार जैसे हमारे हीरो बतौर प्रोड्यूसर्स भी फिल्मों में काफी एक्टिव हैं, लेकिन जब महिला ऐसा करती है तो लोगों को लगता है कि ये नया है। मेरे डायरेक्टर्स हमेशा मुझे उनके साथ कोलबोरेट करने के लिए कहते थे। वे मेरी राय का समर्थन करते हैं। मैं उन लोगों के साथ काम करना पसंद करती हूं, जो सहयोग करते हैं।"
क्या कंगना को नहीं था अवनीत कौर पर भरोसा?
कंगना रनोट ने आगे बताया कि 'टीकू वेड्स शेरू' को बनाते वक्त उन्होंने अवनीत कौर की सेट पर आकर मदद की थी। बकौल एक्ट्रेस,
"मैंने टीकू वेड्स शेरू के तीन ड्राफ्ट खुद किए हैं। साई (डायरेक्टर) ने पांच ड्राफ्ट किए हैं। जब हम संगीत पर कोलबोरेट कर रहे थे, तब भी मैं तीन लाइनें लिखती थीं और वह तीन लाइनें लिखते थे। चूंकि अवनीत एक नई एक्ट्रेस हैं, मुझे लगा कि वह इमोशनली लेयर्ड सीन नहीं कर पाएंगी और साईं उन्हें सही तरीके से गाइड नहीं कर पाएंगे। इसलिए मैं सेट पर आई और उनकी मदद की।"
कब रिलीज होगी टीकू वेड्स शेरू?
कंगना रनोट की निर्मित फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' का निर्देशन साईं कबीर ने किया है। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और अवनीत कौर (Avneet Kaur) ने अहम किरदार निभाया है। अलादीन नाम तो सुना होगा, सावित्री एक प्रेम कहानी और मेरी मां जैसे टीवी शोज में काम कर चुकीं अवनीत 'टीकू वेड्स शेरू' से फिल्मी दुनिया में कदम रख रही हैं। मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 23 जून 2023 को रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।