Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kangana Ranaut ने शेयर की मनाली वाले घर की एक झलक, बर्फ की चादर से ढका एक्ट्रेस का घर

    Updated: Thu, 01 Feb 2024 06:16 PM (IST)

    Kangana Ranaut Manali Home बॉलीवुड की क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनोट ( Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं । इसी बीच कंगना ने अपने मनाली वाले घर की कुछ तस्वीरें शेयर की है जो बर्फ से पूरी तरह ढका नजर आ रहा है । एक्ट्रेस के घर की ये तस्वीरें बेहद खूबसूरत लग रही हैं ।

    Hero Image
    कंगना रनोट का मनाली वाला घर (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।   Kangana Ranaut Manali Home: फरवरी के महीने की शुरुआत हो चुकी हैं, लेकिन ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही। 31 जनवरी को देशभर के कई राज्यों में बारिश हुई तो वहीं पहाड़ी राज्यों में इस साल की पहली बर्फबारी हुई, जिसका लोग दिसंबर से इंतजार कर रहे थे। इस बर्फबारी से कई लोगों का राहत मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     इन्हीं में से एक एक्ट्रेस कंगना रनोट (Kangana Ranaut) भी हैं। बॉलीवुड की क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनोट (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इसी बीच कंगना ने अपने मनाली वाले घर की कुछ तस्वीरें शेयर की है, जो  बर्फ से पूरी तरह ढका नजर आ रहा है। एक्ट्रेस के घर की ये तस्वीरें बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

    यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut ने 'न्यूरालिंक कॉर्प' के लिए Alon Musk का किया सपोर्ट, देवताओं और ऋषियों को लेकर कह दी ये बात

    कंगना ने दिखाई घर की एक झलक

    कंगना रनोट  (Kangana Ranaut) हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं। ऐसे में देर रात हिमाचल के इलाकों में भी बर्फबारी हुई और मनाली में एक्ट्रेस का घर पूरी तरह से बर्फ की सफेद चादर से ढक हुआ नजर आ रहा है। फोटो शेयर करते हुए क्वीन ने बताया है कि इस बर्फबारी का लोग कितना इंतजार कर रहे थे। कंगना ने तीन तस्वीरे शेयर है जिसमें घर की छत, दूर पहाड़, पेड़-पौधे और रास्ते नजर आ रहे हैं।

    फाइनली बर्फबारी हो गई

    इन फोटोज के कैप्शन में लिखा,  लंबे समय से सूखे मौसम से जूझ रहे हिमाचल में फाइनली बर्फबारी हो गई है... जय माता दी। ये बर्फबारी वहां के लोकल और सेब की खेती के लिए काफी जरूरी थी।

    कंगना की आने वाली फिल्म

    वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना बीते साल फिल्म 'तेजस' में नजर आईं थी जो पर्दे पर फ्लॉप साबित रही। वहीं अब जल्द कंगना  'इमरजेंसी' में नजर आने वाली हैं। वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में होंगी।  कंगना ने इस फिल्म का निर्देशन भी किया है।

    यह भी पढ़ें- बिजनेसमैन को नहीं, किसी और को डेट कर रहीं Kangana Ranaut, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा

    यह फिल्म 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल की घटना पर आधारित है। इस फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी जैसे सितारे नजर आएंगे। फिल्म में दिवंगत सतीश कौशिक भी दिखाई देंगे।