Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजनेसमैन को नहीं, किसी और को डेट कर रहीं Kangana Ranaut, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा

    Updated: Wed, 24 Jan 2024 12:26 PM (IST)

    Kangana Ranaut बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस मानी जाने वालीं कंगना रनोट किसी भी विषय पर अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटतीं। हाल ही में वह अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए गई थीं। यहां उन्होंने ईज माय ट्रिप के को फाउंडर के साथ कुछ तस्वीरें क्लिक कराईं जिसके बाद इनके डेटिंग रूमर्स ने तूल पकड़ी। अब एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ पर बड़ा अपडेट दिया है।

    Hero Image
    कंगना रनोट (फाइल फोटो). फोटो क्रेडिट- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kangana Ranaut Dating: एक्ट्रेस कंगना रनोट (Kangana Ranaut) फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर लाइमलाइट में हैं। लेकिन प्रोफेशनल लाइफ के अलावा एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियां बटोर रही हैं। कंगना का नाम करोड़पति बिजनेस मैन निशांत पिट्टी के साथ जोड़ा गया। एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें उनके साथ सामने आईं, जिसके बाद दोनों की डेटिंग रूमर्स ने तूल पकड़ी। हालांकि, इन खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ पर बड़ा अपडेट दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी और को डेट कर रहीं कंगना

    कंगना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने रिलेशन का खुलासा किया। एक्ट्रेस ने निशांत पिट्टी के साथ रिलेशन की खबर की एक पोस्ट शेयर कर यह क्लियर किया वह उन्हें डेट नहीं कर रही हैं। दोनों एक दूसरे को जानते हैं और अयोध्या में फोटो क्लिक कराई थी। कंगना ने कहा कि निशांत शादीशुदा हैं और वह किसी और को डेट कर रही हैं, जिसका खुलासा वह सही समय आने पर करेंगी।

    'न करें शर्मिंदा'

    कंगना ने निशांत के साथ रिलेशन के रूमर्स वाली स्टोरी को फेक बताते हुए लिखा कि इस तरह की अफवाहें फैलाकर शर्मिंदा न करें। एक यंग वुमन का नाम आए दिन किसी न किसी के साथ जोड़ना सही नहीं है। उन्होंने कहा, ''एक यंग महिला का नाम किसी नए आदमी के साथ जोड़ना सही नहीं है। वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्होंने साथ में तस्वीरें क्लिक करा लीं। प्लीज ऐसा मत कीजिए।''

    कंगना रनोट वर्कफ्रंट

    एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें, तो फैंस उन्हें 'इमरजेंसी' में देखेंगे। यह फिल्म इस साल 14 जून को रिलीज हो रही है। मूवी में कंगना ने भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल किया है।फिल्म का डायरेक्शन और प्रोडक्शन भी कंगना की देखरेख में हुआ है।

    कौन निभाएगा किसका किरदार

    'इमरजेंसी' मूवी में कंगना के अलावा जयप्रकाश नारायण के रोल में अनुपम खेर, अटल बिहारी वाजपेयी के रोल में श्रेयस तलपड़े, मोराजी देसाई के रोल में अशोक छाबरा, फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के रोल में मिलिंद सोमन, संजय गांधी के रोल में विशाक नायर और जगजीवन राम के रोल में सतीश कौशिक नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें: इस हैंडसम हंक को डेट कर रहीं Kangana Ranaut? अयोध्या से सामने आई फोटो पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी