Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kangana Ranaut ने 'न्यूरालिंक कॉर्प' के लिए Alon Musk का किया सपोर्ट, देवताओं और ऋषियों को लेकर कह दी ये बात

    Updated: Tue, 30 Jan 2024 01:55 PM (IST)

    Kangana Ranaut Supports Elon Musk एलन मस्क की न्यूरालिंक कॉर्प (Neuralink Corp) तकनीकी की दुनिया में एक नई उपलब्धि है। इस कॉरपोरेशन के प्रोडक्ट्स इंसानों में ब्रेन इम्प्लांट करेंगे जिससे वो फोन और कम्प्यूटर जैसी डिवाइस को अपने दिमाग से कंट्रोल कर सकेंगे। न्यूरालिंक कॉर्प के बारे में जानकारी देते हुए एलन मस्क ने कहा कि न्यूरोलिंक कॉर्प का पहला प्रोडक्ट टेलीपैथी कहलाएगा।

    Hero Image
    कंगना रनोट ने न्यूरालिंक के लिए एलन मस्क का किया सपोर्ट, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कंगना रनोट सोशल मीडिया की दुनिया में अपनी बेबाक राय रखने के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस अब एक बार फिर लोगों का ध्यान खींच रही हैं। कंगना रनोट ने इस बार एलन मस्क का समर्थन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को एक्स पर एलन मस्क ने अपने न्यूरालिंक कॉर्प की जानकारी दी। जिसे सपोर्ट करते हुए कंगना रनोट ने एक नोट शेयर किया।

    यह भी पढ़ें- रणबीर कपूर की 'रामायण' के बाद Yash के हाथ लगा एक और बड़ा प्रोजेक्ट, बॉलीवुड के इस खान के साथ काम करने की तैयारी

    क्या है न्यूरालिंक कॉर्प ?

    न्यूरालिंक तकनीकी की दुनिया में एक नई उपलब्धि है। इस कॉरपोरेशन के प्रोडक्ट्स इंसानों में ब्रेन इम्प्लांट करेंगे, जिससे वो फोन और कम्प्यूटर जैसी डिवाइस को अपने दिमाग से कंट्रोल कर सकेंगे। न्यूरालिंक कॉर्प के बारे में जानकारी देते हुए एलन मस्क ने कहा कि न्यूरोलिंक कॉर्प का पहला प्रोडक्ट टेलीपैथी कहलाएगा।

    क्या बोले एलन मस्क ?

    एलन मस्क ने एक्स पर ट्वीट किया, "बस सोचकर ही फोन या कम्प्यूटर समेत किसी भी डिवाइस को कंट्रोल किया जा सकेगा। सबसे पहले ये सुविधा उन्हें मिलेगी, जो अपने हाथ- पैर खो चुके हैं। सोचिए स्टीफन हॉकिन्स अगर टाइपिस्ट या ऑक्शनर की स्पीड से भी तेज बात कर पाते। बस यही उद्देश्य है।"

    कंगना ने देवताओं-ऋषियों से कर दी तुलना

    एलन मस्क के इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कंगना रनोट ने कहा, “सतयुग को मुख्य रूप से इस तकनीक/बिना बोले बात करने की क्षमता के कारण ऐसा कहा जाता था। अगर हम इसे अपने लाइफटाइम में देखें तो देवता, ऋषि और कई अन्य खगोलीय हमारे ग्रंथों में जिस तकनीक का इस्तेमाल करते हैं उसकी कल्पना करना असंभव नहीं है।"

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: जीतकर भी पीछे छूटे Munawar Faruqui, विनर से ज्यादा इस हारे हुए कंटेस्टेंट ने कर ली बिग बॉस से कमाई

    नास्तिकों के लिए कही ये बात

    एक्ट्रेस ने आगे लिखा, "ज्यादातर तथाकथित नास्तिकों के लिए सबसे बड़ी चुनौती ये समझना है कि वो क्या नहीं जानते/या नहीं देखा है, क्योंकि वे हमारे धर्मग्रंथों में लिखी हर चीज को वो बहुत बढ़ा-चढ़ा कर लिखा हुआ कहते हैं, खैर अब वो ज्यादा दूर नहीं है।"