'मेरे आगे शाह रुख का संघर्ष का कुछ नहीं', किंग खान को लेकर ये क्या बोल गईं Kangana Ranaut?
Kangana Ranaut हिंदी सिनेमा की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस और सांसद कंगना ने शाह रुख खान को मद्देनजर रखते हुए अपने संघर्ष को अधिक कठिन बताया है। आइए जानते हैं कि बॉलीवुड क्वीन ने अपने बयान में क्या कहा है।
-1760446872004.webp)
कंगना रनौत और शाह रुख खान (फोटो क्रेडिट- एक्स)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बी टाउन का पंगा गर्ल यानी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं। हिंदी सिनेमा के अलावा सियारी गलियारे में सांसद बनकर वह लोकप्रियता हासिल कर रही हैं। अपने बेबाक अंदाज के लिए भी कंगना काफी जानी जाती हैं। अब उन्होंने अपने संघर्ष को लेकर खुलकर बात की है और बताया है कि शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की तुलना में उनका सफर काफी कठिन रहा है।
ऐसे में आइए जानते हैं कि 39 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने बयान में क्या-क्या है और किस आधार पर उन्होंने किंग खान से अपनी तुलना की है।
शाह रुख खान को लेकर क्या बोलीं कंगना रनौत?
हाल ही में कंगना रनौत राजधानी दिल्ली में एक इवेंट में शिरकत करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने अपनी जर्नी को लेकर खुलकर चर्चा की। क्वीन अभिनेत्री ने कहा है- शाह रुख खान के मुकाबले स्टारडम और अब राजनीति का सफर काफी ज्यादा मुश्किल रहा है। शायद कोई ऐसा हो जो गांव से आया हो और फिल्मी दुनिया की मुख्यधारा में आकर सफलता हासिल की हो। आप शाह रुख खान की बात करें तो वह दिल्ली के कॉन्वेंट स्कूल से पढ़े हैं, जबकि मैं गांव भामला से ताल्लुक रखती हूं।
यह भी पढ़ें- Javed Akhtar: क्या खत्म हुई कंगना रनौत और जावेद अख्तर के बीच की नाराजगी? गीतकार ने बताई अंदर की बात
जिसके बारे में शायद ही किसी ने उसका नाम कभी सुना होगा। कुछ लोग मेरी बातों से सहमत नहीं होंगे. लेकिन मेरा मानना है कि मैं बेहद ईमानदार हूं, सिर्फ दूसरों के साथ ही नहीं बल्कि व्यक्तिगत तौर भी ऐसा है। कुल मिलाकर कहा जाए तो कंगना रनौत का ये बयान ग्रामीण बनाम शहरी मूल के आधार पर है।
इस तरह से शाह रुख खान और अपने फिल्मी सफर के संघर्ष पर कंगना ने रोशनी डाली है। मालूम हो कि साल 2006 में इमरान हाशमी की फिल्म गैंगस्टर के जरिए कंगना रनौत ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह राज, क्वीन, तनु वेड्स मनु, कृष 3 और मणिकर्णिका जैसी कई सफल फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
कंगना की अगली फिल्म
दरअसल जब से कंगना रनौत सांसद बनी हैं, उसके बाद से वह फिल्म लाइन में थोड़ी कम एक्टिव हो गई हैं। हालांकि, उनकी आने वाली फिल्मों की पाइपलाइन काफी लंबी है। गौर करें उनकी अपकमिंग मूवी की तरफ तो खबर है कि अभिनेता सोहम शाह की हॉरर थ्रिलर तुम्बाड 2 में वह अहम भूमिका निभाती हुई नजर आ सकती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।