Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    CANNES 2019 के लिए क्या से क्या हो गईं Kangana Ranaut, देखें ट्रांसफॉर्मेशन की फोटोज

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Thu, 16 May 2019 05:47 PM (IST)

    kangana ranaut in cannes 2019 कंगना ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए खास तैयार की है। उन्होंने 10 दिन में अपना पांच किलो वजन घटाया है। ...और पढ़ें

    CANNES 2019 के लिए क्या से क्या हो गईं Kangana Ranaut, देखें ट्रांसफॉर्मेशन की फोटोज

    नई दिल्ली, जेएनएन। Cannes Film festival 2019 : कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक तमाम एक्टर्स इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। ऐसे में कान्स में हिस्सा लेने कंगना रनौत भी निकल चुकी हैं। बुधवार रात कंगना को फ्रेंच रिवेरा के लिए रवाना होते हुए एयरपोर्ट पर देखा गया था। इस फेस्टिवल के लिए कंगना ने स्पेशल तैयारी की है, और वो खास तैयार ये है कि एक्ट्रेस कान्स में ग्लैमरस दिख सकें इसके लिए उन्होंने अपना पांच किलो वजन कम किया है। लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि कंगना ने ऐसा सिर्फ 10 दिन में किया है। यानी कंगना ने 10 दिन में अपना पांच किलों वजन घटाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना की टीम ने उनके वर्कआउट की एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस फोटो में कंगना वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। कंगना के ट्रांसफॉर्मेशन के फोटो का कोलार्ज बनाकर शेयर करते हुए उनकी टीम ने कैप्शन में लिखा है, क्या ट्रांसफॉर्मेशन है... Yaas. WHAT a transformtion! 👄👄 इसके साथ ही उन्होंने वर्कआउट करते हुए कंगना का एक वीडियो भी शेयर किया है। आपको बता दें कि पिछले साल ही कंगना ने कांस में अपना डेब्यू किया था।

    कंगना के लुक पर बात करें तो इस बार एक्ट्रेस इंडियन लुक में यानी साड़ी में नजर आएंगी। हाल ही में कंगना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, मैं जो कपड़े पहनूंगी उनमें ड्रामा होगा। मेरी स्टाइलिस्ट एमी पटेल और मैं इस पर पिछले कुछ हफ्तों से माथापच्ची कर रहे हैं। हम फाल्गुनी और शेन पीकॉक के साथ कुछ यूनिक साड़ी तैयार करने पर काम कर रहे हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Yaas. WHAT a transformtion! 👄👄 . . #KanganaRanaut lost 5kgs in just 10 days, just in time to fit into couture. . . #cannesfilmfestival #cannes2019

    A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #Repost @yogeshfitness ・・・ Queen is all set to rock!! Kabaddi to Cannes!! Hats off to her determination🙌 #kanganaranaut #hardworkpaysoff #transformedtrainee #2weekstransformation #trainforpurpose #bodyofwork #functionalfitness #fitnessgoals #sculptedbody #fitnessfreak #pangastories #cannesfilmfestival #fitceleb #fitnessmotivation #motivationmafia #yogeshfitness #celebrityfitnesstrainer @team_kangana_ranaut

    A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    The grind is real. This is what it takes to get red carpet ready for cannes. 😅 . . . . #Cannes2019 #KanganaAtCannes

    A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप