'प्रियंका गांधी आप...,' Kangana Ranaut ने सबसे पहले Emergency देखने का दिया स्पेशल न्यौता
Emergency Movie सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली मूवी इमरजेंसी को लेकर चर्चा में हैं। कुछ दिन बाद ये मूवी बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस बीच कंगना ने कांग्रेस लीडर प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को फिल्म देखने का न्यौता दिया है। इस मामले का खुलासा अभिनेत्री ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारी विवाद के बाद सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मोस्ट अवेटेड मूवी इमरजेंसी (Emergency) सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। हाल ही में मूवी का दूसरा ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है। फिल्म में कंगना देश की पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस की दिग्गज लीडर रहीं इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की भूमिका में हैं।
इस बीच एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान कंगना ने एक बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि उन्होंने अपनी फिल्म इमरजेंसी को देखने के लिए प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को स्पेशल न्यौता दिया है।
कंगना ने प्रियंका से किया निवेदन
इन दिनों कंगना रनौत इमरजेंसी को लेकर जमकर प्रमोशन कर रही हैं, जिसके चलते एक्ट्रेस लगातार मीडिया इंटरव्यू भी दे रही हैं। हाल ही में कंगना ने समाचार एजेंसी एएनआई को एक लेटेस्ट इंटरव्यू दिया है और बताया है कि उन्होंने प्रियंका गांधी से इमरजेंसी देखने के लिए निवेदन किया है। अभिनेत्री ने कहा है-
ये भी पढ़ें- Emergency Trailer: 'मैं ही कैबिनेट हूं,' Kangana Ranaut की 'इमरजेंसी' का दूसरा ट्रेलर हुआ रिलीज
मैंने उनसे लोकसभा में मुलाकात की है और कहा उन्हें इमरजेंसी जरूर देखनी चाहिए।
फोटो क्रेडिट- एक्स
वह काफी विनम्र थी और कहा शायद मैं इसे देखूं। मैंने उन्हें ये भी बताया कि ये फिल्म उनको पसंद आएगी।
View this post on Instagram
इस तरह से कंगना रनौत ने प्रियंका गांधी संग अपनी मुलाकात और इमरजेंसी के दिए निमंत्रण पर खुलकर बात की। बता दें कि कंगना इमरजेंसी में सिर्फ एक एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि बतौर डायरेक्टर भी कमान संभाले हुए हैं। ट्रेलर देखकर कहा जा सकता है कि इस मूवी के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। अब ये मेहनत बॉक्स ऑफिस पर रंग लाएगी या नहीं ये तो आने वाला वक्त बताएगा।
कब रिलीज होगी इमरजेंसी
लंबे विवाद के बाद फाइनली इमरजेंसी को रिलीज डेट मिल गई है और 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे पहले ये मूवी बीते साल 6 सितंबर को रिलीज होनी थी। लेकिन सेंसर बोर्ड की तरफ से इसे क्लीन चिट नहीं मिली थी और सिख समुदाय की शिकायत पर ये फिल्म कानूनी पचड़े में भी फंस गई थी।
काफी सुनवाई के बाद सेंसर की तरफ से इमरजेंसी का रास्त साफ हुआ है और अब ये फिल्म बड़े पर्दे पर एंट्री मारने के लिए पूरी तरह से कमर कस चुकी है।
ये भी पढ़ें- ‘अल्कोहल-फ्री स्टेट्स में क्या नहीं बिकती शराब’ Diljit Dosanjh को लेकर बदले Kangana Ranaut के सुर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।