Kamal Haasan ने भारत-पाक में बढ़ते तनाव के बीच कैंसिल किया 'ठग लाइफ' का इवेंट, कहा - 'भारत पहले आता है'
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध के बीच भारत की जनता लगातार भारत सरकार के साथ खड़ी नजर आ रही है। वहीं फिल्म इंडस्ट्री भी इस मामले में किसी से कम नहीं है। मणिरत्नम द्वारा निर्देशित ठग लाइफ पैन इंडिया फिल्म है जिसका चेन्नई में 16 मई को ग्रैंड ऑडियो लॉन्च शेड्यूल किया गया था। हालांकि अब इसे टाल दिया गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पूरा देश आक्रोश में है। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले के बाद हर कोई बदले की आग में जल रहा था। आतंकिया ने 26 टूरिस्टों को बर्बरतापूर्ण मार दिया था। देशवासियों को ये उम्मीद थी कि भारतीय सेना इसका बदला जरूर लेगी।
पाकिस्तान ने किया भारत पर हमला
ऐसा हुआ भी लगभग 15 दिन बाद सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया जिसके तहत पाकिस्तान और पीओके के आसपास स्थित 9 आतंकी स्थानों पर ध्वस्त कर दिया गया। इसके बाद से पाकिस्तान भी तैश में आकर भारत पर हमला करने लगा।
ये लड़ाई अभी भी जारी है। 8 और 9 मई की दरम्यानी रात पाकिस्तान की सेना ने पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों से कई हमले किए। देश की गरिमा को ध्यान में रखते हुए बॉलीवुड ने भी कई कड़े नियम अपनाए हैं।
यह भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: बॉलीवुड ने की हमले की निंदा, अक्षय-संजय दत्त समेत हैवानियत देख छलके एक्टर्स के आंसू
कमल हासन ने लिया अहम फैसला
तमिल फिल्म अभिनेता और राजनेता कमल हासन ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह अपनी मच अवेटेड फिल्म ठग लाइफ के ऑडियो लॉन्च को स्थगित कर रहे हैं। उनके बैनर राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन बॉम्बे और रोजा से मशहूर हुए निर्देशक मणिरत्नम कर रहे हैं। ऑडियो लॉन्च 16 मई को चेन्नई में होना था। कमल हासन ने एक बयान में कहा, "कला इंतजार कर सकती है। भारत पहले आता है।"
#Thuglife Kamal Hassan Standing Firm pic.twitter.com/UXIEp0Ilwy
— Mahesh (@Maheshk72) May 9, 2025
एक्टर ने जारी किया एक नोट
उन्होंने कहा, "हमारे देश की सीमाओं पर हो रहे घटनाक्रम और वर्तमान में हाई अलर्ट की स्थिति को देखते हुए, हमने ऑडियो लॉन्च को री-शेड्यूल करने का निर्णय लिया है। चूंकि हमारे सैनिक हमारी मातृभूमि की रक्षा में अडिग साहस के साथ अग्रिम मोर्चे पर डटे हुए हैं, इसलिए मेरा मानना है कि यह जश्न मनाने का नहीं, बल्कि शांत एकजुटता का समय है।"
अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे के. पलानीस्वामी
हासन ने आगे कहा,"नागरिकों के तौर पर यह हमारा कर्तव्य है कि हम संयम और एकता के साथ प्रतिक्रिया दें। जश्न मनाने के बजाय आत्मचिंतन का रास्ता बनाना चाहिए।" संबंधित घटनाक्रम में, एआईएडीएमके नेता एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर उनका आगामी जन्मदिन नहीं मनाने की अपील की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।