Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pahalgam Terror Attack: बॉलीवुड ने की हमले की निंदा, अक्षय-संजय दत्त समेत हैवानियत देख छलके एक्टर्स के आंसू

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam Attack Time) में आतंकियों की हैवानियत ने पूरे देश को सदमें में डाल दिया है। बॉलीवुड सेलेब्स भी इस आतंकी हमले की घोर निंदा कर रहे हैं। फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री अक्षय कुमार संजय दत्त और अन्य कई सितारों ने सरकार से तगड़ा एक्शन लेने की अपील की है। अक्षय कुमार सोनू सूद ने पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Wed, 23 Apr 2025 07:58 AM (IST)
    Hero Image
    पहलगाम आतंकी हमले पर बॉलीवुड सेलेब्स का रिएक्शन (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में करीब 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिससे देशभर में शोक और गुस्से का माहौल है। आम जनता से लेकर राजनीति और फिल्म इंडस्ट्री तक हर कोई इस जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा कर रहा है। टीवी, बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के कई नामी सितारों ने इस दर्दनाक घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सरकार से न्याय की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार ने जताया शोक

    बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की खबर सुनकर बेहद आहत हूं। इस तरह की निर्दोष लोगों की हत्या करना मानवता के नाम पर कलंक है। मृतकों के परिवारों के लिए मेरी प्रार्थनाएं हैं।” अक्षय के इस बयान के बाद कई और हस्तियों ने सोशल मीडिया पर दुख और गुस्सा जाहिर किया।

    Photo Credit- X

    अभिनेता सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा, “कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुआ कायरतापूर्ण हमला बेहद निंदनीय है। सभ्य समाज में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। जो घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। ओम साईं राम।”

    Photo Credit- X

    तुषार कपूर ने भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “भारत इस कायरता का मुंहतोड़ जवाब देगा। जो लोग भारत की तरक्की से डरते हैं, उन्हें हर बार की तरह हार का सामना करना पड़ेगा। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।”

    ये भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: 'धर्म पूछकर पढ़वाया कलमा, फिर मारी गोली'; पहलगाम हमले की खौफनाक दास्तां

    संजय दत्त और मोहनलाल ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

    संजय दत्त ने एक्स पर लिखा, “उन्होंने हमारे निर्दोष नागरिकों को बेरहमी से मार डाला। यह क्षमा योग्य नहीं है। अब वक्त है जवाब देने का। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, गृह मंत्री अमित शाह जी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी से अनुरोध करता हूं कि वे इन आतंकियों को उनका हक दें।”

    Photo Credit- X

    साउथ के दिग्गज अभिनेता मोहनलाल ने भी गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, “पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति मेरी संवेदना है। इस तरह की क्रूरता असहनीय है। कोई भी मकसद निर्दोष लोगों की जान लेने को जायज नहीं ठहरा सकता। पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा है। आइए, हम सब मिलकर एक-दूसरे को थामे रहें और शांति की उम्मीद बनाए रखें।”

    Photo Credit- X

    अनुपम खेर का भावुक वीडियो

    अनुपम खेर इस हमले से बेहद आहत नजर आए। उन्होंने एक भावुक वीडियो साझा करते हुए कहा, “अब शब्द भी कमजोर लगते हैं। जो दर्द है, वह शब्दों से व्यक्त नहीं किया जा सकता। यह पहली बार नहीं है जब ऐसा हुआ हो। कश्मीरी पंडितों पर जो बीता, वह मैं अपनी आंखों से देख चुका हूं। 'द कश्मीर फाइल्स' सिर्फ एक हिस्सा था उस सच्चाई का, जिसे कई लोगों ने प्रोपेगेंडा कहकर खारिज कर दिया।”

    रवीना टंडन और कमल हासन का रिएक्शन

    रवीना टंडन ने लिखा, “ओम शांति। शब्द नहीं हैं दुख व्यक्त करने के लिए। अब वक्त है कि हम आपसी मतभेदों को छोड़कर एकजुट हों और असली दुश्मन की पहचान करें।”

    Photo Credit- X

    साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज कमल हासन ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने लिखा, “मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। घायल हुए लोगों के लिए मैं शक्ति और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। भारत एकजुट है और राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध है।”

    ये भी पढ़ें- Ground Zero First Review: कौन था आतंकवादी गाजी बाबा? BSF के ग्राउंड जीरो ऑपरेशन में हुआ था खात्मा