Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KRK ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी का उड़ाया मजाक, शीशा में चेहरा देखकर बात करने की दी नसीहत

    Nawazuddin Siddiqui नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म इंडस्ट्री के मंझे हुए कलाकार माने हैं। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चलें न चलें लेकिन परफॉर्मेंस की हमेशा ही तारीफ की जाती है। हाल ही में केआरके ने उन पर ऐसा तंज कसा कि यूजर्स ने उनकी ही क्लास लगा दी।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sun, 04 Jun 2023 11:23 AM (IST)
    Hero Image
    File Photo of KRK and Nawazuddin Siddiqui

    नई दिल्ली, जेएनएन। नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म इंडस्ट्री के मंझे हुए एक्टर्स में से एक माने जाते हैं। उन्होंने अपने बलबूते अपनी पहचान बनाई है। नवाजुद्दीन के खाते में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसी हिट फिल्म शामिल है, जिसने बॉलीवुड में उनके करियर का कद बढ़ा दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केआरके ने कसा नवाजुद्दीन पर तंज

    नवाजुद्दीन की दमदार अदाकारी हर किसी ने देखी है। कहा जाता है कि अगर किसी फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी हों, तो परफॉर्मेंस की चिंता नहीं करनी पड़ती। लेकिन नवाजुद्दीन को अच्छी फिल्में करने के बाद भी बिग बजट फिल्मों की दरकार है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपना दर्द बयां किया था। उन्होंने कहा था कि उनके जैसे कलाकारों के साथ किसी ने बिग बजट फिल्में नहीं बनाई हैं। नवाजुद्दीन के इस स्टेटमेंट पर खुद को सेल्फ मेड क्रिटिक बताने वाले केआरके ने तंज कसा है।

    नहीं ऑफर हुई बिग बजट फिल्में

    केआरके यानी कि कमाल राशिद खान, जो लगभग हर एक्टर पर तंज कसते हैं, उन्होंने इस बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी को भी नहीं छोड़ा। केआरके ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने नवाजुद्दीन की खूब बेइज्जती की है। उन्होंने लिखा, ''नवाजुद्दीन ने हालिया इंटरव्यू में कहा कि किसी ने भी उन्हें सोलो हीरो के तौर पर बिग बजट फिल्म ऑफर नहीं की है। डियर नवाजुद्दीन आप शीशे में अपना चेहरा देखें और आपको समझ में आएगा, कि अगर आपको कोई छोटा रोल भी ऑफर कर रहा है, तो ये बहुत बड़ी बात है, क्योंकि आप लुक्खे जैसे दिखते हैं।''

    कमाल को लगाई लताड़

    केआरके के नवाजुद्दीन के बारे में इस तरह का ट्वीट करते ही यूजर्स ने उन्हें खूब लताड़ लगाई है। किसी ने उन्हें भूखा कहा, तो किसी ने रेसिस्ट कमेंट करने पर खरीखोटी सुनाई। एक यूजर ने लिखा, 'वो आपसे लाख गुना अच्छा दिखता है। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि उसका दिल भी आपसे बड़ा होगा।'

    एक ने लिखा, 'आपको भी अपने आप को शीशे में देखने की जरूरत है, और यह सोचने की जरूरत है कि इतना कॉन्फिडेंस आपको कहां से आ रहा है। कम से कम नवाज को बैक टू बैक दो फिल्में मिल तो रही हैं, लेकिन इस दुनिया में कोई आपको गेटकीपर तक की नौकरी नहीं देगा, फिल्में तो दूर की बात हैं। '