Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख खान को इस वजह से KRK ने दी धमकी, बोले- 'अब जवान की कहानी बताऊंगा और फिल्म को बर्बाद कर दूंगा'

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Mon, 29 May 2023 06:15 PM (IST)

    Shah Rukh Khan Jawaan शाह रुख खान की जवान को लेकर कमाल आर खान ने मोर्चा खोल दिया है। जवान के मेकर्स की तरफ कुछ ऐसा हुआ जिससे केआरके भड़क गए हैं। उन्होंने शाह रुख खान को खुलेआम धमकी दी है।

    Hero Image
    KRK kamal R Khan, Shah Rukh Khan, red chillies entertainment, jawaan

    नई दिल्ली, जेएनएन। शाह रुख खान अपनी फिल्म पठान से तहलका मचाने के बाद एक और बिग स्क्रीन रिलीज के लिए तैयार हैं। उनकी फिल्म जवान इसी साल सिनेमाघरों को हिट करने वाली है। तो हर स्टार की फिल्म आने से पहले उसके पीछे पड़ जाने वाले कमाल आर खान यानी केआरके कैसे किंग खान को बख्श सकते हैं। उन्होंने हाल ही में जवान को लेकर ट्वीट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख खान ने भेजा KRK को नोटिस

    पिछले काफी दिनों से केआरके, शाह रुख खान की जवान को लेकर ट्वीट कर रहे हैं। हाल ही में उन्हें एक एंटी पायरेसी कंपनी से मेल आया, जो जवान के लिए  रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ काम रही है। केआरके ने इस मेल का स्क्रीनशॉट पर अपने सोशल मीडिया पर शेयर  किया। जिसमें केआरके से गुजारिश की गई है कि वो जवान से रिलेटेड कंटेंट को अपने यूट्यूब से हटा देंगे। लेकिन कंटेंट हटाने के बाजए उन्होंने इस मेल का स्क्रीनशॉट शेयर कर दिया।

    भड़के KRK ने दी धमकी 

    केआरके ने लिखा- सुबह-सुबह मेरे पास एक मेल आया जिसमें मुझसे कहा गया कि मैं जवान से जुड़े सारे कंटेंट को अपने पेज से हटा दूं। मुझे इसके लिए लीगल नोटिस भेजा गया है। मैं ऐसे किसी नोटिस को नहीं मानता और अब मैं इसे हटाने के बजाए मैं आज पूरी कहानी के साथ एक वीडियो शेयर करूंगा। मैं किसी भी कीमत पर इस फिल्म को खत्म करने के लिए 100% प्रतिबद्ध हूं। मैं जेल जाने को भी तैयार हूं।

    "लीक कर दूंगा जवान की कहानी"

    बता दें कि साउथ के फेमस डायरेक्टर एटली इस फिल्म के डायरेक्टर हैं। जवान में शाह रुख खान के अलावा नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, विजय सेतुपति, सुनील ग्रोवर, योगी बाबू और दीपिका पादुकोण जैसे स्टार नजर आने वाले हैं। खबर है कि फिल्म में संजय दत्त भी कैमियो कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज डेट का अभी तक एलान नहीं हुआ है। पहले खबर थी कि ये 2 जून को रिलीज होने वाली थी।