Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमल सदाना को थप्पड़ मारने के बाद खुद सेट पर जोर-जोर से रोईं थीं Kajol, डायरेक्टर की बात पर आया था गुस्सा

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 03:47 PM (IST)

    काजोल ने 16 साल की उम्र में फिल्म बेखुदी से डेब्यू किया था। अब फिल्म रिलीज के इतने साल बाद एक्ट्रेस ने मूवी से जुड़ा एक किस्सा बताया। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें एक सीन में कमल सदाना को थप्पड़ मारने में झिझक हो रही थी। ऐसा उन्होंने जब किया तो खुद भी रो पड़ीं।

    Hero Image
    काजोल के साथ बेखुदी स्टार कमल (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। काजोल इस समय बॉलीवुड की सबसे बेबाक और टेलेंटेड एक्ट्रेसेज में से एक हैं। एक्ट्रेस को अपनी बात कहने में जरा भी हिचक नहीं होती। भले ही काजोल के लिए अब चीजें बदल गई हो लेकिन सालों पहले जब उन्होंने इंडस्ट्री में एंट्री ली थी उस समय वो बेहद डरपोक हुआ करती थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 साल की उम्र में किया था डेब्यू

    काजोल 16 साल की थीं जब उन्होंने अपनी पहली फिल्म बेखुदी शूट की थी। फिल्म में उनके अपोजिट कमल सदाना नजर आए थे। ब्रूट को दिए एक इंटरव्यू में काजोल ने खुलासा किया कि शूटिंग के समय जब उन्होंने सबसे पहली बार कैमरा फेस किया तब उनका हाल कैसा था? वही उन्होंने एक घटना का भी जिक्र किया जब कमल को थप्पड़ मारने के बाद वो खूब जोर-जोर से रोने लगी थीं।

    यह भी पढ़ें- 'इस बार 'ट्रायल' का सीजन 2 पिछले सीजन से अलग होगा', जागरण फिल्म फेस्टिवल में बोलीं एक्ट्रेस काजोल

    मैं थप्पड़ नहीं मार सकती थी - काजोल

    काजोल ने बताया कि एक सीन के दौरान उन्हें कमल को थप्पड़ मारना था, जो उन्होंने पहले कभी नहीं किया था। उन्होंने कहा,"किसी बेगुनाह को अपने सामने एक सीन के लिए थप्पड़ मारना मेरी समझ से परे था। मैं इसे समझ नहीं पा रही थी। यह काम ही नहीं कर रहा था। मैं उसे थप्पड़ नहीं मार सकती थी। मैं अपना हाथ भी नहीं उठा सकती थी। यह मेरी नैतिकता, मेरे आचार-विचार, मेरे विवेक से परे था। मुझे कमल पसंद थे। वह मेरे साथ बहुत प्यारे और अच्छे थे। एक आदर्श सज्जन। उनके साथ काम करना बहुत अच्छा था। मैं उन्हें थप्पड़ क्यों मारूंगी? यह मेरे लिए उस समय बिल्कुल अजीब था।"

    कमल से मांगी थी माफी

    काजोल ने आगे बताया कि उनके निर्देशक ने उन पर कमल को सज़ा देने के लिए जानबूझकर कई रीटेक करवाने का आरोप लगाया था। इस टिप्पणी से उन्हें गुस्सा आया और इस गुस्से में उन्होंने फाइनल टेक दिया। हालांकि काजोल ने बताया कि सीन तो परफेक्ट हो गया लेकिन उन्हें इसका बहुत अफसोस हुआ। एक्ट्रेस ने इसके लिए कमल से माफी भी मांगी। इसने मुझे भीतर से बहुत परेशान किया इसलिए मैंने उनसे माफी मांगी।

    राहुल रवैल द्वारा निर्देशित बेखुदी साल 1992 में रिलीज हुई थी। ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी जिसमें कमल सदाना और काजोल ने लीड रोल प्ले किया था।

    यह भी पढ़ें- Two Much OTT Release Date: ओटीटी पर कहां स्ट्रीम होगा ट्विंकल खन्ना और Kajol का नया टॉक शो, आ गई डेट