300 दिनों तक लगातार चली थी Kajol की इस फिल्म की शूटिंग, सेट पर ये एक्टर बनता था सहारा
Kajol Movie: 90 के दशक की दिग्गज अभिनेत्री काजोल इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी मां (Maa) के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी एक पुरानी ब्लॉकबस्टर मूवी को लेकर खुलासा किया है, जिसकी शूटिंग 300 दिनों तक चली थी। सेट पर उनको कैसा महसूस होता था, इस पर भी काजोल ने जिक्र किया है।
बॉलीवुड की सुपरस्टार काजोल (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। काजोल हिंदी सिनेमा की वो अदाकारा हैं, जिन्होंने अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में खास मुकाम हासिल किया है। 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेज में काजोल का नाम भी शामिल होता है। फिलहाल वह अपनी आने वाली सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर मां के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस दौरान काजोल ने अपनी एक ब्लॉकबस्टर फिल्म को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है, जिसकी शूटिंग लगातार 300 दिनोंं तक चली थी।
इस दौरान सेट पर वह अकेला महसूस करती थीं, तब एक एक्टर उनका सहारा बना था। आइए जानते हैं कि वह कौन सी फिल्म के बारे में जिक्र कर रही हैं।
300 दिनों तक किया काम
काजोल ने बतौर एक्ट्रेस अभिनेता कमल सदाना की फिल्म बेखुदी से हिंदी सिनेमा में कदम रखा। लेकिन शाह रुख खान की बाजीगर से उनको लाइमलाइट मिली। हाल ही में काजोल ने द मैशेबल को एक इंटरव्यू देते हुए इस बात का जिक्र किया है कि 90 में आई उनकी एक ब्लॉकबस्टर मूवी की शूटिंग लगातार 300 दिनों तक चली थी, जिसके लिए उन्हें रोज 8-10 घंटों तक हर दिन शूटिंग करनी पड़ती थी। अभिनेत्री ने बताया है-
ये भी पढ़ें- बेटी या बेटा! शादी के बाद क्या चाहती हैं Nysa Devgn? मां काजोल का ये जवाब सुनकर हो जाएंगे शॉक्ड
हमारी फिल्म इश्क की शूटिंग 300 दिनों तक चली थी। ये एक लंबा और हेकेटिक शूटिंग शेड्यूल था। इसके लिए हम लोगों को हर रोज सेट पर 8 से लेकर 10 घंटों तक काम करना पड़ा था। हम शूटिंग में इतनी खो गए थे कि इस बात का पता ही नहीं चला कि कब फिल्म को बनते हुए तकरीबन 10 महीने बीत गए हैं।
इस दौरान सेट पर मैं थोड़ा सा अकेला फील करती थी। आमिर खान और जूही चावला निर्देशक इंदर कुमार के क्लोज थे, तो उन लोगों का ग्रुप अलग रहता था। यही वो समय था कि जब मैं और अजय देवगन एक दूसरे के करीब आना शुरू हुए और सेट पर वह ही मेरा सहारा बनते थे। इस तरह से काजोल ने 1997 में रिलीज होने वाली रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म इश्क को लेकर खुलकर चर्चा की।
मां में नजर आएंगी काजोल
बड़े पर्दे पर अपनी शानदार अदाकारी का जलवा बिखरने के लिए काजोल एक दम तैयार हैं। उनकी आने वाली फिल्म मां है, जो एक सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर के तौर पर फैंस को एंटरटेन करती नजर आएगी। 27 जून शुक्रवार को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।