Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ‘Kabir Singh’ के बाद Kiara Advani पर फ़िदा हुए 'Arjun Reddy' दिया सरप्राइज गिफ्ट

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 30 Jun 2019 11:36 AM (IST)

    Kiara Advani ने Arjun Reddy बने Vijay Deverakonda का सोशल मीडिया के माध्यम से आभार भी व्यक्त किया हैंl ...और पढ़ें

    ‘Kabir Singh’ के बाद Kiara Advani पर फ़िदा हुए 'Arjun Reddy' दिया सरप्राइज गिफ्ट

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म ‘Kabir Singh’ में प्रीति बनी अभिनेत्री Kiara Advani की भूमिका को लोग पसंद कर रहे हैंl यह फिल्म Shahid Kapoor के गुस्सैल रवैये वाले भूमिका के कारण विवादों में भी हैl अब इस फिल्म को देखने के बाद फिल्म 'Arjun Reddy' के अभिनेता Vijay Deverakonda ने Kiara Advani को लेटर और फ्लावर्स भेजें हैंl साथ ही उन्होंने Kiara Advani के अभिनय की सराहना की हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह फिल्म तेलुगु में बनी फिल्म 'Arjun Reddy' की हिंदी में बनी रीमेक हैंl इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 100 करोड़ रुपए से अधिक का व्यापार कर लिया हैंl इस लेटर को पाने के बाद Kiara Advani की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहाl उन्होंने Vijay Deverakonda का सोशल मीडिया के माध्यम से आभार भी व्यक्त किया हैंl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    All your love❤️🙏🏼

    A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) on

    'Arjun Reddy' बने Vijay Deverakonda ने कियारा को लिखा हैं,’कबीर सिंह के लिए बधाई कियारा, सफलता का आनंद लो, तुम्हें शुभकामनाएं देने के अलावा अपने कपड़े भेज रहा हूंl यह गलत सुनाई दे रहा हैंl मैं तुम्हें मेरे ब्रांड के कपड़े भेज रहा हूंl’ इसपर कियारा अडवाणी ने Vijay Deverakonda को बधाई देते हुए लिखा हैं,'आभारी हूं अर्जुनl’

    यह भी पढ़ें: Rishi Kapoor और Ranbir Kapoor को लेकर भावुक हुईं Neetu Kapoor, कह दी ये बड़ी बात

    फिल्म कबीर सिंह एक रोमांचक प्रेम कहानी हैl जो दर्शकों को पसंद आ रही हैंl