K Muralidharan Death: फिल्म निर्माता के मुरलीधरन का हुआ निधन, कमल हासन सहित इन सितारों ने दी श्रद्धांजलि
Veteran Film Producer K Muralidharan Death साउथ सिनेमा के मशहूर निर्माता के मुरलीधरन का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनका निधन उनके होमटाउन में हुआ। निर्माता के निधन की खबर से साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Veteran Film Producer K Muralidharan Death: अंबे शिवम, पुधुपेट्टई और बागवती जैसी कई सफल फिल्में साउथ सिनेमा को देने वाले निर्माता के मुरलीधरन का निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो निर्माता के निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ है। उनके निधन से साउथ सिनेमा को एक बड़ा झटका लगा। के मुरलीधरन के निधन की जानकारी सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग मशहूर निर्माता को श्रद्धांजलि दे रहे है। रिपोर्ट्स की मानें तो के मुरलीधरन का निधन उनके होमटाउन तमिलनाडु के कुंभकोणम में हुआ था। मुरलीधरन तमिल प्रोड्यूसर काउंसिल के एक्स प्रेसिडेंट भी रहा चुके हैं। उन्होंने वी स्वामीनाथन और जी वेणुगोपाल के साथ मिलकर अपना खुद का 'लक्ष्मी मूवी मेकर्स' प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की थी।
सोशल मीडिया पर सितारों ने दी श्रद्धांजलि
निर्माता के मुरलीधरन को साउथ सिनेमा के कई बड़े-बड़े सितारों का करियर बनाने के लिए भी जाना जाता है। अपनी फिल्मों के जरिए उन्होंने साउथ सिनेमा में एक बड़ी और अलग पहचान बनाई थी। उनके निधन के बाद अब उन्हें साउथ इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारे श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। साउथ और हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन ने निर्माता के मुरलीधरन के निधन के बाद ट्वीट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने लिखा, 'लक्ष्मी मूवी मेकर्स के प्रोड्यूसर जिन्होंने कई सारी सुपरहिट फिल्में दी। आज वह हमारे बीच नहीं रहे। प्यारे शिवा मैं उन दिनों को याद रखूंगा। श्रद्धांजलि'। एक्टर मनोबाला ने ट्वीट करते हुए प्रोड्यूसर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, 'ये बहुत-बहुत ही दुखद और हैरान करने वाली खबर है, मुरलीधरन हमारे बीच नहीं रहें'। इसके अलावा साउथ सिनेमा के मशहूर प्रोड्यूसर के.टी. कुंजुमोन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'ये दुखद खबर सुनकर गहरा झटका लगा है। तमिल सिनेमा के पॉपुलर प्रोड्यूसर और मेरे खास दोस्त का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, मेरी संवेदनाए'।
तमिल सिनेमा के बादशाह थे के मुरलीधरन
निर्माता के मुरलीधरन की बात करें तो उन्होंने तमिल सिनेमा में सिर्फ बड़े-बड़े सितारे ही नहीं बनाए, बल्कि वह खुद तमिल फिल्मों के बादशाह थे। उनकी फिल्मों का फैंस हमेशा ही बेसब्री से इंतजार करते थे। कमल हासन के साथ उन्होंने 'अंबे शिवम जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। इसके अलावा उन्होंने, गोकुल थिल सीथाई, उन्नई थेड़ी, पुधुपेत्तई जैसी फिल्में शामिल हैं। उन्होंने कमल हासन के अलावा कार्तिक, अजीत और धनुष जैसे साउथ सिनेमा के सितारों के साथ काम किया है। निर्माता के निधन के बाद हर कोई उन्हें याद कर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।