Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Junior Mehmood Cancer: फोर्थ स्टेज कैंसर से जूझ रहे एक्टर जूनियर महमूद, जॉनी लीवर ने कहा- 'हालत नाजुक है'

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Sun, 03 Dec 2023 04:53 PM (IST)

    Junior Mehmood Cancer जाने-माने अभिनेता जूनियर महमूद पेट के कैंसर से जूझ रहे हैं। अभिनेता को फोर्थ स्टेज का कैंसर है और उनकी हालत काफी नाजुक है। कॉमेडियन जॉनी लीवर हाल ही में महमूद से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे और उन्होंने अपने दोस्त की हालत के बारे में बताई। अभिनेता ने बताया कि इस वक्त महमूद की हेल्थ कैसी है। जानिए इस बारे में।

    Hero Image
    पेट के कैंसर से जूझ रहे जूनियर महमूद। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Actor Junior Mehmood Cancer: सालों से हिंदी सिनेमा में अपने उम्दा अभिनय के लिए मशहूर अभिनेता नईम सैय्यद उर्फ जूनियर महमूद (Junior Mehmood) के चाहने वालों के लिए बुरी खबर है। जूनियर महमूद इस वक्त फोर्थ स्टेज कैंसर से जूझ रहे हैं। इसकी जानकारी हाल ही में कॉमेडियन और अभिनेता जॉनी लीवर (Johny Lever) ने दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जूनियर महमूद की हालत नाजुक

    जूनियर महमूद और जॉनी लीवर ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है और वे सालों से अच्छे दोस्त हैं। अभिनेता को हाल ही में पता चला कि जूनियर महमूद को पेट का कैंसर है और पिछले 10 दिन से उनकी हालत काफी नाजुक है। जॉनी लीवर ने आगे बताया कि 67 साल के जूनियर महमूद का परेल स्थित टाटा मेमोरियल अस्पताल में इलाज चल रहा था। हालांकि, अब वह घर आ गए हैं।

    यह भी पढ़ें- जब तक ज़िंदा रहूंगा, साफ-सुथरी और पारिवारिक कॉमेडी ही करूंगा: जॉनी लीवर

    10 दिन से लिक्विड डाइट पर हैं जूनियर महमूद

    पीटीआई के साथ बातचीत में जॉनी लीवर ने बताया कि वह लगातार महमूद के टच में थे, लेकिन अभिनेता ने एक बार भी उन्हें कैंसर के बारे में नहीं बताया। जॉनी ने कहा, 

    वह पेट के कैंसर से जूझ रहे हैं। उनकी हालत अभी नाजुक है। मैं उनके साथ रेगुलरली टच में था, लेकिन उन्होंने कभी भी अपनी हेल्थ के बारे में नहीं बताया। मैं उनसे डेढ़ महीने पहले ही मिला था। मुझे उनके एक खास दोस्त से पता चला कि वह पिछले 10 दिनों से बीमार हैं और सिर्फ लिक्विड ले रहे हैं और उन्हें कैंसर है। तभी मैं उनसे मिला और मुझे बताया गया कि उन्हें चौथे स्टेज का कैंसर है।

    जूनियर महमूद की फिल्में

    जूनियर महमूद का बॉलीवुड में चार दशक का लंबा करियर रहा है। उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टिंग शुरू की थी। उन्होंने सात भाषाओं में करीब 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। वह राजेश खन्ना से लेकर राज कपूर तक सुपरस्टार्स तक काम कर चुके हैं। जूनियर महमूद 'मेरा नाम जोकर', 'कारवां', 'हाथी मेरे साथी', 'मोहब्बत जिंदगी है', 'नैनिहाल', 'हरे रामा हरे कृष्णा', 'बाप नंबरी बेटा 10 नंबरी' समेत कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आए।

    यह भी पढ़ें- Dolly Sohi: डॉली सोही ने कैंसर को दी मात, सोशल मीडिया पर 'हिटलर दीदी' टीवी एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द