Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aamir Khan नहीं, इस एक्ट्रेस के पिता के साथ टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं Junaid Khan

    Updated: Sat, 25 Jan 2025 09:04 PM (IST)

    फिल्मी इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेता आमिर खान एक्टिंग के अलावा अपने व्यक्तित्व से लोगों को प्रभावित करते हैं। एक्टर के पास किस्से और कहानियों की कमी नहीं है। ज्यादातर स्टार्स उनकी तारीफ करते हैं। अब उनके बेटे जुनैद खान ने बताया है कि वह बोनी कपूर से बातें करना ज्यादा पसंद करते हैं। आइए जानते हैं कि उन्होंने आमिर की जगह बोनी का नाम क्यों लिया है।

    Hero Image
    जुनैद खान प्रोड्यूसर बोनी कपूर के साथ बातचीत करना पसंद करते हैं (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जुनैद खान ने नेटफ्लिक्स की सीरीज महाराज में शानदार अभिनय किया है। इसमें उनके साथ रणदीप हुड्डा ने भी लीड रोल की भूमिका अदा की है। इन दिनों आमिर खान के लाडले बेटे जुनैद अपनी अपकमिंग फिल्म लवयापा के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। इसके जरिए उन्हें पहली बार बड़े पर्दे पर देखा जाएगा। उनके साथ मूवी में जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर भी नजर आएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के बेटे ने खुलासा किया है कि वह अपने पिता की जगह बोनी कपूर से बातचीत करना ज्यादा पसंद करते हैं। बता दें कि फिल्म निर्माता बोनी कपूर उनकी को-स्टार खुशी के पिता हैं। वहीं, वह खुद आमिर खान के बेटे हैं। ऐसे में उनके बयान ने फैंस को हैरान कर दिया है। लोगों के मन में सवाल खड़े हो रहे हैं कि जुनैद अपने पिता के साथ समय गुजारना क्यों पसंद नहीं करते हैं। आइए इसके पीछे की वजह विस्तार से जान लेते हैं।

    बोनी कपूर से बात करना पसंद करते हैं जुनैद

    इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, जुनैद खान ने फिल्म प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में खुशी कपूर के पिता प्रोड्यूसर बोनी कपूर के साथ अपने बातचीत करने के शौक को उजागर किया है। जुनैद ने अपनी बात को समझाते हुए कहा, 'मुझे उनके साथ समय बिताना काफी अच्छा लगता है। मैं उनसे किसी भी विषय पर घंटों तक बात कर सकता हूं। उनके पास रोचक कहानियां हैं और फिल्म इंडस्ट्री में उनका अनुभव करीब 50 साल का है।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- 'मां-बाप की शख्सियत को समझना है जरूरी', Ira Khan ने बताया थेरेपी के बाद कितना बदला पेरेंट्स संग रिश्ता

    जुनैद खान से इस बारे में भी पूछा गया कि क्या वह अपने पिता से बातचीत करते समय भी ऐसा ही महसूस करते हैं। दरअसल, आमिर के पास भी अनुभव और कहानियों का बड़ा खजाना है। इसके जवाब में लवयापा एक्टर ने थोड़ा चौंका देने वाला जवाब दिया।

    आमिर के साथ बातचीत करने पर क्या बोले जुनैद खान

    अभिनेता ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, 'मैं बोनी अंकल के साथ बैठना ही ज्यादा पसंद करूंगा। भले ही मेरे पिता के पास विषयों से जुड़ी जानकारी की कमी नहीं है। लेकिन जैसा वे कहते हैं कि घर की मुर्गी दाल बराबर।' उन्होंने हंसते हुए अपनी बात को पूरा किया। आमिर के फैंस को उनके रिएक्शन से थोड़ी हैरानी जरूर हो रही है।

    Photo Credit- Jagran

    लवयापा फिल्म के बारे में बता दें कि इसमें उनके अलावा खुशी कपूर, आशुतोष राणा और कीकू शारदा जैसे कई बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे।

    ये भी पढ़ें- Loveyapa Trailer: 'लाइफ का स्यापा...'आपस में फोन बदलना क्यों है हानिकारक? निराश नहीं करेगा लवयापा का ट्रेलर