Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Judgementall Hai Kya Box Office Collection Day 2: Kangana Ranaut और Rajkummar Rao की फिल्म ने कमाए इतने करोड़

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 28 Jul 2019 11:34 AM (IST)

    Judgementall Hai Kya Box Office Collection Day 2 यह एक कॉमेडी फिल्म हैl यह फिल्म Kangana Ranaut और Rajkummar Rao के इर्द-गिर्द घूमती हैl ...और पढ़ें

    Judgementall Hai Kya Box Office Collection Day 2: Kangana Ranaut और Rajkummar Rao की फिल्म ने कमाए इतने करोड़

    नई दिल्ली, जेएनएनl Judgementall Hai Kya Box Office Collection Day 2: फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ ने अपने रिलीज के पहले दिन 4.20 करोड रुपए का व्यापार बॉक्स ऑफिस पर किया थाl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इस फिल्म ने दूसरे दिन 7 करोड़ का व्यापार किया हैl इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 11.20 करोड़ का हो गया हैंl 

    ट्रेड एनालिस्ट की माने तो इस फिल्म के लिए यह एक शानदार ओपनिंग हैl 35 करोड़ के बजट में बनाई गई फिल्म जजमेंटल है क्या का बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला फिल्म अभिनेता दिलजीत दोसांज (Diljit Dosanjh) और कृति सनन (Kriti Sanon) की रिलीज हुई फिल्म अर्जुन पटियाला के साथ हो रहा हैंl हालांकि कंगना की फिल्म की कमाई अर्जुन पटियाला के मुकाबले अधिक रहीl

    अर्जुन पटियाला ने पहले दिन 1.25 करोड़ का व्यापार किया थाl फिल्म जजमेंटल है क्या में कंगना रनौत और राजकुमार राव की अहम भूमिका हैl इस फिल्म में कंगना और राजकुमार का शानदार अभिनय और जोड़ी को देखकर लोग खुश हुए जा रहे हैंl यह राजकुमार राव के साथ कंगना रनौत की एक और फिल्म हैl दोनों की जोड़ी दिन ब दिन हर फिल्म के साथ निखरती जा रही हैl

    यह भी पढ़ें: Happy Birthday Sanjay Dutt : 60 वर्ष के हुए संजू बाबा, Prasthanam फिल्म का टीजर करेंगे लांच

    जजमेंटल है क्या एक कॉमेडी फिल्म हैl यह फिल्म कंगना रनौत और राजकुमार राव के इर्द-गिर्द घूमती हैl कंगना इस फिल्म में बॉबी की भूमिका निभा रही हैl उन्हें एक्यूट साइकोसिस नामक मानसिक बीमारी होती हैl इस फिल्म में वह किस प्रकार इस बीमारी से उभरते हुए सामने आई परिस्थितियों को मात देती हैl यह इस फिल्म में दर्शाया गया हैंl यह फिल्म रविवार को भी अच्छा व्यापार करेगी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा हैl

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप