Happy Birthday Sanjay Dutt : 60 वर्ष के हुए संजू बाबा, Prasthanam फिल्म का टीजर करेंगे लांच
Happy Birthday Sanjay Dutt के जन्मदिन के मौके पर उनकी अगली फिल्म Prasthanam का टीजर लॉन्च किया जाएगाl ...और पढ़ें
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) आज (29 जुलाई) अपना जन्मदिन मना रहे हैंl उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी आगामी फिल्म Prasthanam का टीजर लांच किया जाएगाl इस फिल्म में संजय दत्त के अलावा जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), मनीषा कोइराला (Manisha Koirala), अली फजल (Ali Fazal) और सत्यजीत दुबे (Satyajeet Dubey) की अहम भूमिका होगीl
इस फिल्म का निर्देशन देव कट्टा (Deva Katta) कर रहे हैंl वहीं इस फिल्म का निर्माण संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त (Maanayata Dutt) कर रही हैl
View this post on Instagram
फिल्म इंडस्ट्री में संजय दत्त एक बड़ा नाम है और जन्मदिन के अवसर पर वह 60 वर्ष के हो गए हैंl उनके जन्मदिन के मौके पर संजय दत्त की अगली फिल्म का टीजर लॉन्च किया जाएगाl संजय दत्त का जीवन शुरुआत से ही विवादित रहा हैl वह एक बिगड़ैल बच्चे के तौर पर बड़े हुए, जवानी में उनकी माता का देहांत हो गया, पिता राजनीति में होने के चलते उन पर अधिक ध्यान नहीं दे पाए और संजय दत्त ड्रग्स के नशे के आदी हो गएl
View this post on Instagram
Picture perfect beginning of 2019! Happy New Year wishes to you all. #HappyNewYear2019
इतना ही नहीं, उनसे मुंबई में हुए ब्लास्ट के तार भी जुड़े और उनके घर से ak-56 बरामद हुईl जिसके चलते उन्हें 5 वर्ष की कैद भी सर्वोच्च न्यायालय ने दीl संजय दत्त को 1993 ब्लास्ट के मामले में 5 वर्ष की सजा सुनाई गई थी और वह पुणे के यरवदा जेल में रहे थेl हालांकि अब संजय दत्त उन सभी बातों को पीछे छोड़ एक बार फिर आगे बढ़ रहे हैं और अपनी फिल्मों और अपने परिवार में व्यस्त हो गए हैंl
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Malaika Arora ने Arjun Kapoor से प्यार पर कहा,'सभी को मिलना चाहिए दोबारा एक मौका'
संजय दत्त के नाम से बनकर रिलीज हुई फिल्म संजू ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड रुपए से अधिक का व्यापार किया थाl इस फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय दत्त की भूमिका निभाई थीl
View this post on Instagram
संजय दत्त के कुल 3 बच्चे हैंl इनमें से दो मान्यता दत्त के साथ हैंl
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।