Jolly LLB On OTT: जॉली एलएलबी 3 की सक्सेस के बीच ओटीटी पर ट्रेंड कर रहा पहला और दूसरा पार्ट, कहां देखें मूवी?
Jolly LLB 1 and 2 On OTT कोर्टरूम ड्रामा जॉली एलएलबी फ्रेंचाइजी की तीसरी किश्त सिनेमाघरों में पहुंच गई है। इस बार दो जोलियों यानी अक्षय कुमार और अरशद वारसी साथ में आए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई है। इस बीच जॉली एलएलबी 1 और 2 ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की मोस्ट एंटीसिपेटेड मूवी जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म 19 सितंबर को बड़े पर्दे पर उतरी। इस फिल्म की खास बात यह थी कि इस बार कोर्ट में एक नहीं दो-दो जॉली वकालत करने उतरे।
जॉली एलएलबी 3 को लेकर जैसा बज बना था, फिल्म की पहले दिन की कमाई भी वैसी ही रही। दर्शकों और क्रिटिक्स से बढ़िया रेटिंग पाकर जॉली एलएलबी 3 ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ रुपये से ऊपर का कलेक्शन किया और दूसरे दिन भी बढ़ोतरी के साथ नोट छापे।
जॉली एलएलबी 3 ही नहीं, बल्कि पहले पार्ट और दूसरे पार्ट ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी। अब चूंकि इन दिनों जॉली एलएलबी 3 सिनेमाघरों में चल रही है, इस बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसका पहला और दूसरा पार्ट ट्रेंड कर रहा है। अगर आप भी जॉली एलएलबी 1 और 2 देखना चाहते हैं तो जानिए कि यह किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है।
जॉली एलएलबी 1 को ओटीटी पर कहां देखें?
साल 2013 में सुभाष कपूर अरशद वारसी के साथ जॉली एलएलबी लेकर आए थे। इस फिल्म में वकील बने अरशद ने अपने ह्यूमर से दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता भी मिली थी और इसने बेस्ट फीचर फिल्म कैटेगरी में सुभाष कपूर को नेशनल अवॉर्ड भी दिलाया था। फिल्म की कहानी मेरठ के नामी वकील जगदीश उर्फ जॉली त्यागी (अरशद) की है जो एक हिट एंड रन केस में दोषी के खिलाफ वकालत करता है। फिल्म में सौरभ शुक्ला और बोमन ईरानी जैसे कलाकार थे।
OTT - Jio Hotstar
यह भी पढ़ें- OTT पर मस्ट वॉच है 2 घंटे 31 मिनट की ये फिल्म, जिंदगी जीने का सही मतलब सिखा जाती है ये मूवी
किस ओटीटी पर मौजूद है जॉली एलएलबी 2?
जॉली एलएलबी की सफलता के चार साल बाद जॉली एलएलबी का सीक्वल आया, लेकिन इस बार कोर्ट में वकालत करने दूसरे जॉली यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) आए। यह फिल्म भी पहले की तरह टॉप रेटेड और सक्सेसफुल रही। फिल्म की कहानी एक वकील की है जो एक विधवा महिला को ठगकर उससे पैसे ले लेता है ताकि वह अपना लॉ फर्म शुरू कर सके। लेकिन जब उसे पता चलता है कि उस महिला ने आत्महत्या कर ली है और उसके पति के साथ अन्याय हुआ था, तो उसे बहुत पछतावा होता है। फिल्म में अक्षय के अलावा अन्नू कपूर, हुमा कुरैशी, सौरभ शुक्ला और सयानी गुप्ता जैसे कलाकार थे।
OTT - Jio Hotstar
जॉली एलएलबी 1 और 2, दोनों ही इस वक्त जियो हॉटस्टार की टॉप 10 में ट्रेंड कर रहे हैं। अगर आपने अभी तक यह फिल्में नहीं देखीं या देखना चाहते हैं तो आप इसे ओटीटी पर देख सकते हैं। मालूम हो कि इसके पहले पार्ट को 7.5 और दूसरे पार्ट को 7.2 रेटिंग मिली है। जबकि तीसरी फिल्म को IMDb ने 8.6 रेटिंग दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।