Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT पर मस्ट वॉच है 2 घंटे 31 मिनट की ये फिल्म, जिंदगी जीने का सही मतलब सिखा जाती है ये मूवी

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 05:41 PM (IST)

    जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक फिल्म रिलीज होने वाली है जो सिनेमाघरों में उतरने के बाद खूब चर्चा में रही थी। इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों में ऐसा जादू बिखेरा था कि इसे टॉप रेटिंग तक दे दी गई। चलिए आपको इस फिल्म के बारे में बताते हैं जो आपकी जरूर देखनी चाहिए।

    Hero Image
    ओटीटी पर आ रही टॉप रेटिंग वाली मूवी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा जगत में हर साल हजारों फिल्में बनती हैं, लेकिन कुछ ही फिल्में ऐसी होती हैं जो सिर्फ मनोरंजन नहीं करतीं, बल्कि दर्शकों के दिल को छू जाती हैं। कहानी भले ही सिंपल हो लेकिन यह जिंदगी से जुड़े कुछ अहम मैसेज दे जाती हैं। हाल ही में एक ऐसी फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई जो अब ओटीटी पर भी आने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मलयालम फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज के बाद काफी पसंद किया गया था। इसे अच्छी रेटिंग भी दे दी गई। कमाई के मामले में भले ही यह फिल्म पीछे रही, लेकिन इसे ओटीटी पर देखने के लिए लोग बेताब हैं। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो मोहनलाल स्टारर हृदयपूर्वम (Hridayapoorvam) है।

    किस ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म?

    सत्यन अंथिकड की फिल्म हृदयपूर्वम 28 अगस्त 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई। अभी फिल्म को बड़े पर्दे पर आए एक महीना भी नहीं हुआ और यह फिल्म ओटीटी पर भी आने के लिए तैयार है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर स्ट्रीम होने वाली है। हाल ही में इसकी अनाउंसमेंट की गई है। यह फिल्म अगले हफ्ते 26 सितंबर से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। 

    यह भी पढ़ें- OTT पर आ गई 9.1 रेटिंग वाली दमदार मूवी, किसान और सेल्सगर्ल की कहानी छू लेगी आपका दिल

    Photo Credit - X

    क्या है फिल्म की कहानी?

    हृदयपूर्वम की कहानी अमीर बिजनेसमैन संदीप बालकृष्णन (मोहनलाल) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो गुस्सैल मिजाज का है और केरल के कोच्चि में एक क्लाउड किचन चलाता है। अपनी सारी दौलत के बावजूद वह अकेलेपन में रहता है और अपनी भावनाओं को दबाकर रखता है। एक रोज उसे हार्ट ट्रांसप्लांट की जरूरत होती है और उसे एक आर्मी ऑफिसर का दिल लगाया जाता है।

    Photo Credit - X

    दिल को सिर्फ ऑर्गन समझने वाला संदीप हार्ट ट्रांसप्लांट डोनर की बेटी की सगाई में शामिल होता है। डोनर की बेटी की सगाई टूट जाती है और इससे उनके परिवार को बड़ा धक्का लगता है। इस दौरान संदीप भी उस घर में कुछ समय के लिए रहने को मजबूर हो जाता है। इसके बाद संदीप की जिंदगी में जो बदलाव आता है, वह उसे जीने का और इमोशन का असली मतलब सिखा जाता है। इस फिल्म को IMDb की तरफ से 7.1 रेटिंग मिली है।

    यह भी पढ़ें- नायक ही निकला खलनायक! बॉलीवुड की ये 5 मूवीज OTT पर बिल्कुल भी न करें मिस, एंटी हीरो का समझाएगी असली मतलब