Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jolly LLB 3 Teaser: दोनों जॉली की वजह से जज ने खोया दिमागी संतुलन, इस तारीख को कोर्ट में होगा डबल ट्रबल

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 06:42 PM (IST)

    Jolly LLB 3 Teaser Release Date इस बार कोर्ट रूम में ड्रामा बहुत ही बड़ा होगा क्योंकि इस बार जज त्रिपाठी का भेजा फ्राई करने के लिए एक नहीं बल्कि दो-दो जॉली आने वाले हैं। फर्स्ट लुक के बाद अब हाल ही में मेकर्स ने सरप्राइज देते हुए टीजर रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है।

    Hero Image
    जॉली एलएलबी-3 की टीजर रिलीज डेट आउट/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस बार कोर्ट में जज सुंदरलाल त्रिपाठी के लिए डबल ट्रबल होगा, क्योंकि इस बार एक नहीं, बल्कि दो जॉली जज की नाक में दम करने वाले हैं। अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने एक मजेदार वीडियो के साथ मार्च 2025 में जॉली एलएलबी के तीसरे पार्ट की घोषणा की थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जॉली एलएलबी 3 में अरशद और अक्षय दोनों ही एक बार फिर से काला कोट पहनकर जुगाड़ और वकालत करते हुए दिखाई देंगे। हाल ही में जॉली एलएलबी 3 से जज त्रिपाठी उर्फ सौरभ शुक्ला का मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसके साथ ही उन्होंने फिल्म का टीजर किस तारीख को रिलीज किया जाएगा, इस पर से भी पर्दा उठा दिया है। 

    जॉली 3 के आने से पहले पागल हुए सौरभ शुक्ला

    ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने हाल ही में जॉली एलएलबी 3 के टीजर रिलीज डेट पर से पर्दा उठाने के साथ ही जज त्रिपाठी सौरभ शुक्ला का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सौरभ कहते हैं, "डैशिंग तो मैं हमेशा से रहा हूं..डैशिंग और फिट। लाइफ वाज बेड ऑफ रोजेस। फिर आया जगदीश त्यागी (जॉली-1), बात-बात पे गुस्सा आता था उसको और अंग्रेजी बिल्कुल भी नहीं आती थी। जिस आदमी को प्रॉसिक्युशन और प्रॉस्टिट्युशन में फर्क नहीं पता हो, उसका क्या करोगे, नाम उसका त्यागी था, लेकिन चैन, नींद सबकुछ मैंने त्यागा। 

    यह भी पढ़ें- Nishaanchi: जॉली LLB 3 का गणित बिगाड़ने आ रहे हैं निशानची, अनुराग कश्यप की फिल्म का हुआ एलान

    सौरभ शुक्ला ने आगे कहा, "मरने की कगार पर था, मैं फिर आया जगदीश्वर मिश्रा (जॉली-2), बहुत ही कमीना आदमी था। ईमान की छोड़ो आप, बेच खाने के मामले में किडनी से कम बात नहीं करता था। मेरी वाइफ को हार्टअटैक दे गया। इस बार जो किस्मत भुंडा खेल मेरे साथ खेल रही है, मैं इसे सहन नहीं करने वाला, क्योंकि ये दोनों जॉली मेरी लाइफ में जॉली-जॉली यस पापा करने के लिए वापस आ रहे हैं। ये कहां की इंसानियत है। मानता हूं कोर्ट में संतुलन बनाए रखना मेरा काम है, लेकिन मेरे अपने संतुलन का क्या? मैं पागल हो रहा हूं"। 

    इस तारीख को आएगा जॉली एलएलबी 3 का टीजर

    इस मजेदार वीडियो के साथ ही सौरभ शुक्ला ने फैंस को बताया कि जॉली एलएलबी का टीजर 12 अगस्त 2025 को रिलीज होगा। इस फिल्म में सौरभ शुक्ला-अक्षय कुमार और अरशद वारसी के अलावा हुमा कुरैशी भी एक बार फिर से पुष्पा पांडे बनकर लौटी थीं, जो जॉली एलएलबी 2 में अक्षय कुमार की पत्नी बनी थीं। फिल्म 19 सितम्बर 2025 में थिएटर में रिलीज होगी। 

    यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 एक्ट्रेस Huma Qureshi अपना स्ट्रगल देख हुईं हैरान, बोलीं- 'मेरा शरीर कितना कुछ सहता है'