Jolly LLB 3 Release Date: इंतजार हुआ खत्म! अक्षय कुमार की 'जॉली एलएलबी 3' की रिलीज डेट से उठा पर्दा
Jolly LLB 3 Release Date OUT एक और फ्रेंचाइजी फिल्म की रिलीज डेट का इंतजार खत्म हो गया है। अक्षय कुमार की आगामी कॉमेडी फिल्म जॉली एलएलबी 3 की रिलीज को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही थी। अब आखिरकार पता चल गया है कि यह फिल्म कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में अरशद वारसी भी लीड रोल में हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बड़े पर्दे पर कुछ ही महीनों में बड़ा धमाका होने वाला है। दो उम्दा वकील के किरदारों में ढले बॉलीवुड के दो शानदार अभिनेताओं का मिलन होने वाला है जो अब तक का मोस्ट अवेटेड कोलेबरेशन है। हम बात कर रहे हैं जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3) की।
जॉली एलएलबी 3 की जब से अनाउंसमेंट हुई है, तभी से इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फ्रेंचाइजी की पिछले दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थीं और इसने दर्शकों के दिलों पर भी अमिट छाप छोड़ी थी। ऐसे में तीसरी फिल्म का इंतजार करना लाज़मी था। जॉली एलएलबी 3 की रिलीज डेट भी सामने आ गई है।
जॉली एलएलबी 3 की रिलीज डेट आउट
जॉली एलएलबी 3 कब रिलीज हो रही है, इसका पता चल गया है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म की रिलीज डेट को लॉक कर दिया गया है। यह डार्क कॉमेडी मूवी इस साल सिनेमाघरों में 19 सितंबर को दस्तक देने के लिए तैयार है। सुभाष कपूर के निर्देशन में बन रही फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) लीड रोल में हैं। अक्षय जहां जॉली मिश्रा का किरदार निभाएंगे, वहीं अरशद जॉली त्यागी के रूप में दिखाई देंगे।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- 'पिक्चर अभी बाकी है...', Chhaava का रिकॉर्ड कुचल देंगी 2025 की ये 5 अपकमिंग फिल्में! दो मूवीज तो हैं सीक्वल
8 साल बाद रिलीज होगी फिल्म
जॉली एलएलबी फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 8 साल बाद सिनेमाघरों में आ रही है। जॉली एलएलबी का दूसरा पार्ट 2017 में आया था जिसमें अक्षय कुमार के साथ लीड रोल में अन्नू कपूर और हुमा कुरैशी थे। फिल्म में सौरभ शुक्ला, सयानी गुप्ता और मानव कौल ने भी अहम भूमिका निभाई थी। वहीं पहला पार्ट 2013 में आया था जिसमें अरशद वारसी के साथ लीड रोल में बोमन ईरानी, अमृता राव, संजय मिश्रा, ब्रिजेंद्र काला जैसे उम्दा कलाकार थे।
View this post on Instagram
जॉली एलएलबी 3 में पहली बार दोनों पार्ट के मेन लीड एक्टर्स एक साथ नजर आने वाले हैं। अक्षय कुमार और अरशद वारसी अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर हैं। ऐसे में जॉली एलएलबी 3 में उन्हें एक साथ देखना दर्शकों के लिए डबल खुशी है। मालूम हो कि पिछले साल मई से ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।